16 जुलाई लखनऊ : ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा पेंशन बढ़ोतरी हेतु 4 व 5 अगस्त को दिल्ली में होंगा आंदोलन जिसको लेकर घोषणा के बाद देश भर में पेंशनरो को संगठित करने का अभियान शुरू हो गया हैI इसके अंतर्गत आज लखनऊ में पेंशनरों ने आवश्यक वस्तु निगम मुख्यालय में एक सभा का आयोजन किया जिसमें सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग पूरा करने में टालमटोल की नीति की कड़ी आलोचना की गई और निर्णय लिया गया कि दिल्ली आंदोलन में पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे I
4-5 अगस्त को दिल्ली में होंगा आंदोलन
सभा में स्टेफको सेवा निवृत समिति के अध्यक्ष राजशेखर नागर,उपाध्यक्ष मो० हबीब खान, महामंत्री राजीव भटनागर, उमाकांत सिंह, पीके श्रीवास्तव, दिलीप पांडे, राजीव पांडे, अरविंद श्रीवास्तव, डीके मिश्रा, राजेंद्र सक्सेना आदि ने अपने-अपने विचार रखें I
सभी विभागों के पेंशनरों और कार्यरत कर्मियों से जनसंपर्क कर दिल्लीआंदोलन के लिए प्रेरित करने के अभियान के अंतर्गत संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने राजकीय निर्माण निगम के विभूति खंड गोमती नगर स्थित कार्यालय में बैठक की I
निर्माण निगम की यूनियन के सभापति एस पी पांडे, उपसभापति नान बच्चा तिवारी, शिव प्रकाश पटेल, रमेश सिंह एवं रणजीत सिंह रावत ने बैठक में बताया कि उनके निगम के कर्मी जो 200-250 की संख्या में नोएडा में कार्यरत हैं वह तो दिल्ली आंदोलन में भाग लेंगे ही लखनऊ से भी अनेक कर्मी दिल्ली पहुंचेंगे I
बैठक में संघर्ष समिति की ओर से राजीव भटनागर, राजशेखर नागर, उमाकांत सिंह, दिलीप पांडे,राजेश सोनी और नरेन्द्र पांडे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :