About US

Hello Friends, Employee khabar ब्लॉग पर आपका स्वागत है.

मैं employeekhabar.com के लिए Blogging कर रहा हूँ. ब्लॉग्गिंग के जरिये लोगो तक अच्छी जानकारी पहुंचना मेरा कार्य और शौक दोनों है. मै कोई प्रोफ़ेसनल लेखक नहीं हूँ मगर मेरी कोशिश है आप सभी तक कुछ ऐसे जानकारी पहुंचाने की जिसकी मदद से आप लोगो तक सही और ऐसी जानकारी पंहुचा सकू जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आपसे दूर रह जाती है और ऐसे मुद्दे जिन्हे बड़े मीडिया दिखाने में सकुचाते है। इसलिए मै इस ब्लॉग पर आपके लिए पीएफ, पेंशन, सरकारी योजनाओ की जानकारी देता हूँ।

साथ ही कोशिश करता हूँ की हर आम आदमी की आवाज उठा सकू, उनकी मांगे बड़े मंच तक पंहुचा सकू विशेष कर कमजोर मजदुर, कर्मचारी वर्ग के लिए और वृद्ध पेंशनर्स के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है।

मेरी कहानी (My Story)

मै मध्यप्रदेश के एक छोटे से गाव से हु | प्राथमिक सिक्षा मैंने अपने गाव से ही पूरी की है | पारिवारिक स्थती सही नहीं होने के कारण मै कुछ खाश पढ़ाई नहीं कर पाया , हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद 2009 से अपनी आठ घंटे की नौकरी के साथ मैंने अपना कॉलेज कम्प्युटर कोर्स BCA (bachelor of computer application) फर्स्ट डिवीज़न के साथ सम्पन्न किया।

नौकरी और कॉलेज साथ करने के वजह से , परिवार की स्थती खराब होने के कारण मैंने अपनी पड़ाई वही बंद कर दी और अब केवल नौकरी पर ध्यान दिया 2013 से 2018 तह 5 साल की नौकरी की लेकिन मै अपनी नौकरी से खुश नहीं था अतः मैंने अपने bachelor of computer application के ज्ञान का उपयोग करते हुए एम्प्लोयी खबर के यूट्यूब और इस employee khabar ब्लॉग पर काम कर रहा हूँ।

मैंने ब्लॉग employeekhabar.com क्यों बनाया ?

मैंने पाया की जो कर्मचारी वर्ग है वह खून पसीना एक करके कड़ी मेहनत से, हर क्षेत्र में विकाश की राह आसान करता है लेकिन जब उसके हक़ और नियमो की बात आती है तो उनके साथ कोई नहीं होता।

इसके अलावा सरकार की ओर से भी गरीबो के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जाती है लेकिन उन तक उसका लाभ सही मायने में नहीं पहुंच पाता इसलिए इन लोगो की मदद के लिए मै अपने इस ब्लॉग पर कर्मचारियों से जुडी जानकारी जैसे पीएफ, ईपीएस 95 पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम, एनपीएस, ईएसआई जैसे योजनाओ और ऐसे ही अन्य सरकारी योजनाओ, और कर्मचारियों की खबरे उनके तक पहुँचता हूँ।

Employee Khabar से कैसे जुड़े?

अगर आपको हमारे किसी भी पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो या अतिरिक्त जानकारी देनी हो तो उसी पोस्ट के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं | हम तुरंत ही आपसे संपर्क करेंगे | साथ ही ब्लॉग से जुडी जानकारी को पाने के लिए आप ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर ले और अपने दोस्तों के साथ काम की जानकारियाँ साँझा जरूर करे।

आप हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सअप पर भी एम्प्लोयी खबर के नाम से जान सकते है।

Disclaimer

Employeekhabar ब्लॉग के कंटेंट्स व् फोटो, व् सभी जानकारियाँ विभिन्न स्थानों के साथियों, हमारे सम्पर्क के श्रमिक संघठनो के द्वारा भेजे गए जानकारी, इस परिवेश के अनुभव, प्रिंट मीडया, इंटरनेट पर उपलब्ध लेख या खबर , सरकारी विभगो की वैबसाइट की सहायता से ली जाती है। अगर कहीं त्रुटि रही हो, कुछ आपत्तिजनक लगे, कॉपीराइट का उललंघन हो तो कृपया हमने हमारे ईमेल पर लिखित में तुरंत सूचित करें, ताकि उस तथ्यों के संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके | EmployeeKhabar के प्रत्येक लेख आपके नीचे ‘कमेंट बॉक्स’ में आपके द्वारा दी गयी ‘प्रतिक्रिया’ लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनायेगी, ऐसा हमारा मानना है | उम्मीद है हर लेख परअपनी प्रतिक्रिया देंगे | ॥ धन्यवाद ॥