4 अगस्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर ईपीएस 95 पेंशनधारको का आंदोलन शरू

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से अपनी चारसूत्रीय माँगों के लिए आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी गई है यदि ईपीएस 95 पेंशन धाराको की मांगे आगामी सदन के मानसून सत्र में पूरी नहीं होती है तो EPS 95 पेंशनधारक आने वाले 4 अगस्त और 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर पेंशनधारको का आंदोलन शरू होंगा।

पेंशनधारको का आंदोलन पर अशोक राउत घोषणा।

NAC राष्ट्रिय संघर्ष समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत ने जानकारी दी है और एनएससी समिति की ओर से एक लिखित पत्र जारी किया गया है इस लिखित पत्र में बताया गया है कि ईपीएस 95 पेंशनधारकों की मांगों को लेकर एनएससी राष्ट्रीय संघर्ष समिति 3 अगस्त को दिल्ली में CWC केंद्रीय कार्यकारी की एक बैठक करेगी वहीं पर 4 और 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर ईपीएस 95 पेंशन धाराको की मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी।

Protest of EPS 95 pensioners begins at Jantar Mantar, Delhi from 4th August!

श्रम मंत्री से मिला है आश्वासन

कमांडर अशोक रावत जी ने अपने पुणे सम्मेलन में 29 जुलाई को बताया कि ईपीएस 95 पेंशन धारकों की मांगों को लेकर वह दिल्ली के दौरे पर थे इस दरमियान उन्होंने श्रम मंत्री से मुलाकात की है श्रम मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है और बताया है कि ईपीएस 95 पेंशनधारकों की मांगों को लेकर श्रम मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव तैयार है।

अब इस प्रस्ताव में जो मांग ईपीएस 95 पेंशन धारको की 7500 + da की है उससे थोड़ा थोड़ा कम है इसलिए वह वित्त मंत्रालय के साथ बैठक करना चाहेंगे वित्त मंत्रालय से बैठक होने के बाद यह फाइनल निर्णय लिया जाएगा कि ईपीएस 95 पेंशन धारको की न्यूनतम पेंशन में कितनी वृद्धि की जानी है।

इस बैठक में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी शामिल हो सकते हैं और यदि जरूरत पड़ी तो NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडरअशोक रावत जी को भी बुलवा भेजा जा सकता है ताकि ईपीएस 95 पेंशनधारकों का पक्ष रूबरू रखा जा सके।

आपको बता दे की एनएसी की ओर से आगामी आंदोलन की घोषणा यह कहते हुए की गई है कि यदि ईपीएस95 पेंशन धारकों की मांगे मानसून सत्र में पूरी नहीं होती है तो वह दिल्ली के जंतर मंतर पर 4 और 5 अगस्त को एक बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन करेंगे और यह धरना प्रदर्शन आंदोलन करो या मरो का होगा।

वहीं पर कमांडर अशोक रावत जी ने अपने अभीभाषण में इस बात का भी जिक्र किया कि जब सांसदों और विधायकों की पेंशन बढ़ाने का समय आता है तो कुछ ही सेकंड में ताली बजाकर पेंशन दुगनी हो जाती है और जब पेंशन धारकों के पेंशन वृद्धि की बात आती है तो 10 सालों से चल रहा संघर्ष के बावजूद भी अभी तक ₹1 की भी पेंशन वृद्धि नहीं हो पाई है।

ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांगे।

ईपीएस 95 पेंशन धारा को की प्रमुख मांगों में। …

  • न्यूनतम पेंशन जो अभी ₹1000 है उसे बढ़ाकर 7500 किया जाना।
  • माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सभी ईपीएस 95 पेंशनधारको को हायर पेंशन, उच्च पेंशन का लाभ दिया जाना।
  • सभी ईपीएस 95 पेंशन धारक और उनके परिवारों को मुफ्त मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाना।
  • वहीं पर जिन ईपीएस 95 पेंशनधारकों को योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें या तो योजना में शामिल किया जाना या उन्हें कम से कम ₹5000 प्रति माह पेंशन दिया जाना शामिल है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment