Discussion on demands of EPS 95 pensioners with Labor Minister

मा. श्री डॉ. मनसुख मांडविया जी – श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के साथ NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग संपन्न हुई। जिसमे EPS95 पेंशनरों की मांगो के सम्बन्ध में श्रम मंत्री ने ठोस आश्वषित किया है की जल्द पेंशन वृद्धि होंगी कार्य चल रहा है।

श्रममंत्री के साथ EPS95 पेंशनरों की मांगों को लेकर हुई बैठक में क्या हुआ ?

मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने मा. मंत्री महोदय जी द्वारा NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ अनेक बार सकारात्मक मीटिंगें करने के लिए मा. मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया लेकिन साथ ही खेद प्रकट किया कि मिनिमम पेंशन बढ़ोतरी के व मेडिकल सुविधा के संदर्भ में अभी तक सरकार द्वारा निर्णय न लिए जाने के कारण EPS95 पेंशनर्स में EPFO के प्रति रोष चरम सीमा पर है।

उच्च पेंशन लाभ के प्रकरणों में भी ट्रस्ट के नियमों को सामने रखकर EPS95 पेंशनर्स को भविष्य निधि कार्यालयों द्वारा परेशान किया जा रहा है। EPS95 पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए मिनिमम पेंशन को रु. 1000/- से बढ़ाकर रु. 7500/- + DA करने का निर्णय तुरंत लिया जाए। इस के साथ ही NAC के प्रतिनिधि द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मंत्री महोदय जी को सादर किए गए।

EPS95 पेंशनर्स की मांगों पर श्रममंत्री ने दिया ठोस आश्वासन !

मा. श्रममंत्री जी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को बताया गया कि उनके मंत्रालय द्वारा मिनिमम पेंशन बढ़ोतरी पर प्रस्तावों को तैयार कर वित्त मंत्रालय भेज दिए गए है लेकिन आप लोगों की अपेक्षा से थोड़ा कम हैं। वित्त मंत्रालय के द्वारा मिनिमम पेंशन की बढ़ोतरी पर चर्चा हेतु श्रम सचिव को बुलाया गया है लेकिन इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मैं स्वयं चर्चा हेतु वित्त मंत्रालय जाऊंगा व मा. वित्त मंत्री जी से ज्यादा निधि उपलब्ध करवाने हेतु निवेदन करुंगा। इस पर NAC की ओर से निवेदन किया गया कि वृद्ध पेंशनर्स का विषय सामाजिक समरसता का भी है इसलिए पेंशन वृद्धि के विषय में मा. प्रधानमंत्री जी की मध्यस्थता की भी नितांत आवश्यकता है।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा यह पूछे जाने पर कि पेंशन वृद्धि कब तक होगी? कृपया यह भी बताइए, तो मा. मंत्री महोदय जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भी इस काम में लगा हुआ हूं।

उच्च पेंशन लाभ के विषय में मा. मंत्री जी ने बताया कि भविष्य निधि कार्यालयों द्वारा प्रलंबित प्रकरणों के निपटारे किए जा रहे है। मीटिंग के अंत में एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा पेंशन वृद्धि के संदर्भ में शीघ्र निर्णय हेतु निवेदन करते हुए मा. मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *