प्रधानमंत्री एवं संघचालक मोहन भागवत से ईपीएस 95 पेंशनवृद्धि की मांग !

Demand for increase in EPS 95 pension from Prime Minister and Sangh leader Mohan Bhagwat! संस्कार विद्यालय संत हिरदाराम नगर भोपाल में राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा में बैठक आयोजित की गई जिसमें 4 एवं 5 अगस्त 2025 को राष्ट्रयव्याजी धरना प्रदर्शन आंदोलन जो की जंतर मंतर नई दिल्ली में हो रहा है उसमें मध्य प्रदेश से अधिकर से अधिक संख्या में पेंशनरों को शामिल होने हेतु कहा गया। ताकि केंद्र सरकार द्वारा तत्काल उक्त चार सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जा सके जिसके लिए प्रधानमंत्री एवं सरसंघचालक मोहन भागवत को पत्र के द्वारा पेंशनरों द्वारा चार सूत्रीय मांगो के निराकरण के लिए गुहार की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति भोपाल के प्रदेश समन्वयक आर. ए. धारकर कहा कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति गत कई वर्षों से निम्न चार सूत्रीय मांगों के निराकरण आंदोलन कर रही है जिसमें पहला न्यूनतम पेंषन 7500 एवं महंगाई भत्ता, दूसरा पेंशन धारक पति-पत्नी को निशुल्क अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए, तीसरा माननीय सर्वाच्च न्यायालय के आदेशानुसार उच्च पेंशन का पेंशनर्स को बिना किसी भेदभाव के दिया जावे और चौथा 1995 के पूर्व सेवानिवृत थे। पेंशनरों को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें भी रूपए 5000 हर महीने पेंशन दी जावे।

प्रधानमंत्री एवं संघचालक मोहन भागवत के नाम ज्ञापन !

उपरोक्त मांगों के निराकरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय श्रम मंत्री महोदय, माननीय वित्त मंत्री महोदय एवं सांसदों से चर्चा कर यह अवगत कराया गया कि महंगाई के इस दौर में पेंशनरों को सिर्फ रूपए 200 से लेकर रूपए 2500 पेंशन मिल रही है पेंशनारों द्वारा अपने सेवा काल में अपने वेतन से नियम अनुसार पेंशन फंड में अंशदान भी जमा किया गया है ताकि वृद्धावस्था में उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए अच्छी पेंशन मिल सके इतनी कम पेंशन में दो वृद्ध जनों का गुजारा होना असंभव है धन अभाव के कारण वृद्धजन अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने में असमर्थ है और वह स्वर्गवासी होते जा रहे है जिससे पेंशनरों में आक्रोष व्याप्त है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भदौरिया, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, सह सचिव अरूण कामले, संगठन मंत्री रमेश राठौर,, वरिष्ठ नेता एम. के. जैन, बसंत चेलानी, पुरूषोत्तम शर्मा, एल.डी. पेषवानी, दुपारे, पंडिल राव महाजन, पूर्णिया, चौहान, श्रमती द्रोपदी जी आदि काफी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment