EPS 95 पेंशनरों के शुभचिंतक मा. सांसद श्री धैर्यशील माने जी को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के उपनेता चुने जाने पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति एनएसी ने सम्मानित किया है। माननीय सांसद श्री धैर्यशीलजी माने साहब को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल का उपनेता चुने जाने पर कोल्हापुर में ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत साहब की अध्यक्षता वाली कोल्हापुर जिला इकाई द्वारा कोल्हापुर में सम्मानित किया गया।
पेंशनरो की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र।
ज्ञातव्य हो कि पेंशनरों के शुभचिंतक माननीय सांसद धैर्यशील माने जी ने 16 जुलाई की बैठक में वादा किया था, उसी के अनुसार उन्होंने तुरंत माननीय मुख्यमंत्री के साथ बैठक की व्यवस्था करने के लिए एक लिखित पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को सूचित किया।
महाराष्ट्र सदन में ली थी बैठक।
1 अगस्त को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक आयोजित करने के वादे के अनुरूप ही संगठन के राष्ट्रीय नेताओं के साथ सांसदों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सभी ने अपनी पार्टी से संबद्धता को किनारे रखकर ईपीएस 95 वृद्ध पेंशनरों की मांगों को मंजूर करने के प्रस्ताव का समर्थन करने और इस मुद्दे को हल करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री जी से मिलने का फैसला भी लिया गया था।
बैठक में नीचे उल्लिखित माननीय केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने भाग लिया
- मा. श्री मुरलीधर मोहोल, सहकारिता राज्य मंत्री (भाजपा)
- मा. श्री धैर्यशील माने, सांसद कोल्हापुर (हातकणंगले ) (शिवसेना)
- मा. सुश्री मेधा कुलकर्णी, राज्यसभा सांसद, पुणे (भाजपा)
- मा. श्री भाऊ साहेब वाकचौरे, सांसद, शिरडी (ऊ बा ठा)
- मा. श्रीमती शोभाताई बच्छाव, सांसद, धुले (कांग्रेस)
- मा.श्री भास्कर राव भगरे, सांसद, डिंडौरी (राकांपा, शरद पवार)
- मा.श्री राजाभाऊ वाजे, सांसद, नासिक (ऊ बा ठा)
- मा.श्रीमती स्मिता वाघ, सांसद, जलगांव (भाजपा)
- मा.श्री संदीपन भुमरे, सांसद, छत्रपति संभाजी नगर (शिवसेना)
- मा.श्री सुरेश उर्फ बल्यामामा म्हात्रे, सांसद भिवंडी (एनसीपी, शरद पवार)
- श्री विशाल पाटील, सांसद सांगली (निर्दलीय)
बुजुर्ग ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के प्रति माननीय सांसद माने साहेब के इस प्रभावी सार्थक प्रयास ने पेंशनभोगियों के बीच एक आशावाद पैदा किया है।
आज के सम्मान समारोह में राष्ट्रीय संघर्ष समिति शाखा कोल्हापुर जिला अध्यक्ष बी एस् किल्लेदार, शहर अध्यक्ष लालासाहेब गायकवाड़, एस् एम् पाटील, प्रकाश भोसले, उपस्थित रहे। श्री एच् एन् पाटील, सुनील कदम, डी एम पाटील, सुनील लाड, प्रकाश चव्हाण, शिपुरकर, आनंदा हिर्डेकर, अनिल कात्रट, नागेश राणे, श्रीकांत जोशी, संदीप जोग, उदय सरदेसाई, आर डी पाटील और अन्य पेंशनभोगी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :