ईपीएस 95 पेंशनर्स की लम्बे समय से चल रही मांग बीजेपी सरकार की ओर से मंजूर नहीं होने कारण अब ईपीएस 95 पेंशनभोगियो ने विपक्ष का रुख अपनाना सुरु किया है। इस प्रयास में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी से मिलने की प्रयास और उत्तरप्रदेश के कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर मुलाकात की गई।
EPS 95 Latest Update : नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी से मिलने का प्रयास
जैसे ही ईपीएस 95 पेंशनधारको को यह सूचना मिली कि राहुल गांधी जी लखनऊ आकर रायबरेली जाएंगे। NAC के साथियों ने उनसे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मुलाकात करने का कार्यक्रम बनाया। संयोग से राष्ट्रीय महासचिव आo वीरेंद्र सिंह राजावत जी प्रांतीय बैठक में भाग लेने लखनऊ पहुंच रहे थे। अतः चारबाग स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत कर उन्हें भी साथ में लिया गया।
कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर ज्ञात हुआ कि खराब मौसम के कारण राहुल गांधी जी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सीधे रायबरेली चले जायेंगे। उनके साथ जो कार्यालय सचिव थे उनसे कांग्रेस कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा फोन से बात करने पर ज्ञापन उन्हें सीधे WhatsApp कराया गया।
सचिव द्वारा कहा गया कि वह यह ज्ञापन उन्हें दे देंगे और रात में वापसी में लखनऊ एयरपोर्ट पर आप लोगों से मुलाकात कराने की पूरी कोशिश करेंगे। NAC की टीम ने रात में पुनः प्रयास किया लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी द्वारा दिल्ली में समय लेकर मिलाने का आश्वासन दिया गया है।
अखिलेश यादव से मिलने का प्रयास
इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कुछ देर पहले सैफई के लिए निकल गए हैं। प्रांतीय कार्यालय में स पा के वरिष्ठ नेता श्री अरविंद सिंह गोप से मुलाकात हुईं वह अखिलेश जी के बहुत करीबी हैं। उनको विस्तार पेंशनरो की समस्याओ के बारे में बताया गया उन्होंने वायदा किया कि अबकी बार समाजवादी पार्टी की ओर से यह मुद्दा संसद में उठाया जाएगा और आगे भी आपकी मांगों को पूरा कराने में हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
इन मुलाक़ातों मे राष्ट्रीय महासचिव आo वीरेंद्र सिंह राजावत जी के साथ लखनऊ से सर्व श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव, उमाकांत सिंह विसेन मुख्य समन्वयक मुख्यालय, राजेश तिवारी संगठन मंत्री एवं दिलीप पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष शामिल रहे।
उत्तरप्रदेश के कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात !
दिनांक 15.7.2024 दिन सोमवार को एनएसी के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री अजय राय जी से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होकर मुलाकात हुई।
दिनांक 9.7.2024 को राष्ट्रीय महासचिव ज़ी के सामने के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई पी एस 95 उत्तर प्रदेश लखनऊ की फोन पर बात हुई थी श्री अजय राय जी ने कहा था कि मैं दिनांक 12.7.2024 से दिनांक 19.7.2024 तक लखनऊ में रहूंगा कल वी पी मिश्रा जी ने फोन पर कहा कि श्री अंजय राय जी से समय लेकर मिल लीजिए के एस तिवारी के फोन करते समय और अपने कुछ साथियों के साथ जाकर मुलाकात की गई।
धर्म देव यादव जिला अध्यक्ष लखनऊ रामदरश जिला सचिव लखनऊ मेवाराम शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ अशोक बाजपेई मंडल सचिव लखनऊ गिरजा शंकर त्रिपाठी मंडल पदाधिकारी उनके आफिस में सभी लोग बैठे थे वहीं पर हम सभी बैठे मैंने अपना कार्ड भेजा तब उन्होंने के एस तिवारी को अकेले बुलाया, साथ में गिरजा शंकर त्रिपाठी भी गये लगभग 35.40 मिनट बात हुई मैंने उन्हें विधिवत समझाया उन्होंने श्री राहुल गांधी जी को पत्र भी लिखा है और उसे भेज भी दिया है उसकी कापी भी दी है।
यह भी EPS 95 Latest Update पढ़ें :