दिनांक 22.7.2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निवास लखनऊ जाकर इपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति टीम ने ज्ञापन प्रस्तुत किया है। ज्ञापन में ईपीएस95 पेंशनरो ने पेंशनवृद्धि और पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा इपीएस 95 सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को दिए जाने की मांग की।
साथ ही न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी हेतु केंद्रीय स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं प्रांतीय महामंत्री जी को चार सूत्रीय मांग पत्र मिनिमम पेंशन, हायर पेंशन मंजूर कराने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 23 लाख सेवानिवृत्ति पेंशनर्स की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए । निवेदन किए गए कि प्रदेश स्तर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा अति शीघ्र घोषणा किया जाए।
ईपीएस95 पेंशनरो प्रधानमंत्री का वादा याद दिलाया
साथ ही प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया गया वादा मिनिमम पेंशन, हायर पेंशन मंजूर कर घोषणा कराने के लिए हर संभव प्रयास प्रदेश सरकार के द्वारा किया जाये और केंद्र सरकार से मिनिमम पेंशन, हायर पेंशन, सामाजिक सुरक्षा के तहत ईपीएस95 पेंशनरो की मांगो को जल्दी मंजूर करवाया जाये।
इसी ज्ञापन की एक प्रति भाजपा के प्रांतीय महामंत्री गोविंद शुक्ला को प्रदेश कार्यालय में जाकर सौंपी गई तथा उन्हें पेंशनरो की परेशानियों से अवगत करा कर इस संबंध में कार्रवाई कराने का अनुरोध किया गया। प्रांतीय महामंत्री द्वारा अपने स्तर से माननीय मुख्यमंत्री को विशेष रूप से इसी संदर्भ में पत्र लिखने तथा उसकी प्रति समिति को देने का वादा किया गया।
आज के प्रतिनिधिमंडल में समिति की ओर से सर्वश्री राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव, सुभाष चौबे प्रांतीय मीडिया प्रभारी, दिलीप पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं आर एन द्विवेदी प्रांतीय संयुक्त मंत्री शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :