महाराष्ट्र में NAC अशोक राऊत का पेंशनर्स जागरूकता महा अभियान संपन्न

EPS95 पेंशनर्स का मराठवाड़ा क्षेत्र का “नांदेड़ सम्मेलन” NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी की अध्यक्षता में पेंशनर्स जागरूकता महा अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.07.2024 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सेंट्रल टीम के पदाधिकारी, मराठवाड़ा के NAC पदाधिकारियों सहित हजारों EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही। इसके अलावा बीदर कर्नाटक से NAC नेता श्री बाबूराव जी के नेतृत्व में पधारी टीम की विशेष उपस्थिति रही।

गुरुद्वारा के संत बाबा बलविंदर सिंह जी, द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत की। सौ. रजनीताई जाधव व महिला मंच द्वारा स्वागत गीत सादर कर उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा लंगर साहेब के संत श्री बाबा बलविंदर सिंह जी व अशोक रावत जी ने मा. सांसद महोदय जी का किया स्वागत सम्मान।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री एस एन आंबेकर प्रांतीय अध्यक्ष व श्री कमलाकर पांगरकर कार्याध्यक्ष द्वारा किया गया विशिष्ट महानुभावों का सम्मान किया। NAC महाराष्ट्र के अध्यक्ष व मुख्य आयोजक श्री एस एन आंबेकर जी ने प्रास्ताविक भाषण कर किया सम्मेलन को संबोधित किया।

पेंशनर्स जागरूकता महा अभियान

धाराशिव के सांसद मा. श्री ओमप्रकाश भूपालसिंह उर्फ पवन राजे निंबालकर जी द्वारा उनकी अनुपस्थिति के कारण उनके द्वारा भेजा हुआ शुभ संदेश पत्र श्री एस एन आंबेकर जी ने सभी को पढ़कर सुनाया. उन्होंने संदेश पत्र भेजकर यह सिद्ध कर दिया कि वह पेंशनर्स के साथ है।

लातुर के माननीय सांसद श्री शिवाजीराव कालगे जी ने सम्मेलन में उपस्थित न रहने के कारण संदेश भेजा व दिनांक 31.07.2024 के दिल्ली प्रदर्शन में उनके उपस्थित रहने का वचन दिया।

पेंशनर्स जागरूकता महा अभियान के तहत अशोक रावत ने सभा में रखे अपने विचार

सम्मेलन के अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने मा. सांसद महोदय जी के समक्ष पेंशनर्स की व्यथा, उनकी मांगे, आज की स्थिति, निकट भविष्य में मांगों की मंजूरी हेतु संभावनाएं, दिनांक 31.07.2024 का जंतर-मंतर दिल्ली का आंदोलन आदि बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए मा. सांसद महोदय जी के समक्ष स्पष्ट किया कि अब EPS पेंशनर्स का संयम टूट रहा रहा है व यह रोष किसी भी हद तक जा सकता है।

उन्होंने माननीय सांसद महोदय से आग्रह किया कि आगामी संसद सत्र में पेंशनर्स की मांगों को अविलंब मंजूर करवाने में वह उनके प्रभावी ढंग से हमारी सहायता करें, जिससे पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगे मंजूर हो जाएं।

सम्मेलन के उद्घाटक संत श्री बाबा बलविंदर सिंह जी ने सभी को आशिर्वचन देते हुए पेंशनर्स की मांगे मंजूर हो, उनके चेहरे पर मुस्कान आएं ऐसी वाहेगुरु जी से प्रार्थना की।

सांसद महोदय ने दिया पेंशनवृद्धि का आश्वाशन।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नांदेड़ के सांसद मा. श्री वसंतराव चव्हाण जी ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में संगठन के कार्य की प्रशंसा की , पेंशनर्स की मांगों का जोरदार समर्थन किया, मांगों को मंजूर करवाने हेतु उनके द्वारा क्या कुछ किया जा सकता है उस पर भी प्रकाश डाला. साथ ही जंतर-मंतर दिल्ली के दिनांक 31.07.2024 के आंदोलन में उपस्थित रहने का वचन देते हुए आगामी संसद सत्र में पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने का भी वचन दिया।

सभा को राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगारकर, प्रांतीय सचिव श्री सुधीर चांडगे, प्रांतीय समन्वयक श्री डी एम पाटील, मराठवाडा अध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, बिदर ( कर्नाटक ) के अध्यक्ष श्री बाबाराव जी, छ. संभाजी नगर के अध्यक्ष श्री शशिकांत वाडगावकर, पुणे जिला के समन्वयक श्री अजीत कुमार घाडगे, मराठवाडा के समन्वयक श्री दासराव कातोरे, पुणे चिंचवड़ के अध्यक्ष श्री इंद्रसिंह राजपूत, नांदेड़ जिला अध्यक्ष श्री शंकरराव जी लोकरे, नांदेड़ जिला उपाध्यक्ष श्री कोटलवार जी सावकार व सचिव श्री यलय्या इत्यादि पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।

महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा ताई आरस, राष्ट्रीय सचिव सौ. सरिता नारखेडे, प्रांतीय अध्यक्षा महिला फ्रंट सौ. कविता भालेराव इत्यादि पदाधिकारियों ने भी मार्गदर्शन पर भाषण किया।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment