EPS 95 jantar mantar : ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगो को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर EPS95 पेंशनर्स का “CALL ATTENTION धरना आंदोलन 31 जुलाई व 1 अगस्त 2024 को होने जा रहा है। NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा आंदोलन की घोषणा व 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु आंदोलन की नोटिस सरकार को भेजी गई है।
ईपीएस 95 पेंशनर्स का आंदोलन क्यों ?
EPS95 पेंशनर्स की दयनीय व मरनासन्न अवस्था, बढ़ती हुई मृत्यु दर, NAC द्वारा पिछले 8 वर्षों से संघर्ष, मा. सांसद गण, मंत्री गण, मा. श्रममंत्री जी व मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा आश्वासनों के बाद, बजट में भी मिनिमम पेंशन बढ़ोतरी के संबंध में निराशा के कारण पेंशनर्स में व्याप्त रोष को देखते हुए EPS 95 jantar mantar पर धरना देने जा रहे है।
श्रममंत्री से प्रधानमंत्री तक भेजी आंदोलन की नोटिस
पत्र क्र. 1607 दिनांक 16.07.2024 की आंदोलन की नोटिस मा. श्रममंत्री जी को E Mail द्वारा भेजी गई व उपरोक्त नोटिस की प्रतिलिपि मा. प्रधानमंत्री जी, मा. गृहमंत्री जी, मा. वित्तमंत्री जी, मा. सभी सांसद गण, मा. वित्त सचिव श्री टी वी सोमनाथन जी, मा. सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर, सभी माननीय सीबीटी सदस्य व दिल्ली के पुलिस कमिश्नर महोदय जी को भेज दी गई है।
NAC के राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा जी के नेतृत्व में दिल्ली के अध्यक्ष श्री बी एस राणा व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त नोटिस प्रत्यक्ष रूप से दिल्ली के संबंधित कार्यालयों में भी दी जा चुकी है।
मांगे पूरी नहीं होने कारण हो रहा आंदोलन।
सरकार द्वारा पेंशनर्स की मांगों में प्रमुख रूप से मिनिमम पेंशन को बढ़ाकर रु. 7500/- + DA , मेडिकल सुविधा प्रदान करने व वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन की मांग इत्यादि के विषय में सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक निर्णय के संकेत न मिलने के कारण जंतर-मंतर नई दिल्ली का दिनांक 31.07.2024 व दिनांक 01.08.2024 का आंदोलन अटल है।
आगे भी जारी रह सकता है EPS 95 jantar mantar का आंदोलन।
उपरोक्त आंदोलन की नोटिस अनुसार वृद्ध पेंशनर्स की मांगे यदि मंजूर नहीं की जाती है तो वृद्ध पेंशनर्स का आंदोलन 02 अगस्त 2024 से आगे भी जारी रहेगा ऐसी घोषणा भी NAC राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई है।
यह भी पढ़े :