EPS 95 Aaj ki Khabar कानपुर : आज दिनांक 28.7.2024 को ई पी एस 95 पेंशनभोगियो NAC राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश की मासिक मीटिंग मंडल अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव जी की अध्यक्षता में रावतपुर बस स्टैंड कानपुर में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ला जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार विगत 8 वर्षों से छल कपट करके झूठे आश्वासन देकर हम अल्प पेंशन भोगियों के साथ धोखा किया है इसलिये सरकार से मांगे मंजूर कराने के लिये दिनांक 31 जुलाई व 1 अगस्त 2024 को जंतर मंतर नई दिल्ली में होने जा रही विशाल ध्यानाकर्षण जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं, आगे उन्होंगे कहा की यह हमारे हक और अधिकार की लड़ाई है जिसे हम आखरी दम तक लेकर रहेंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री ओम शंकर तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ई पी एस 95 पेंशनभोगियो की चार सूत्री मांगे रुपया 7500 प्लस डिये के साथ पति-पत्नी को आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों के लिए विगत 8 वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक रावत जी राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी के दिशा निर्देशन में जिला तहसील एवं प्रांत से लेकर दिल्ली तक विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर रही है।
आगे उन्होंने कहा की ईपीएफओ कमिश्नर श्रम मंत्री वित्त मंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री जी से हुई वार्ता में दिए गए आश्वासन के बाद भी मांगे मंजूर नहीं की गई इसीलिए अभी हुए लोकसभा चुनाव में धीरे से जोर का झटका लगा है। यदि हमारी मांगें शीघ्र मंजूर नहीं की गई तो महाराष्ट्र आदि राज्यो के चुनावोॅ एवं उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभाओं के उपचुनाव में करारी हार का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
इसलिए कानपुर मंडल सहित प्रदेश के समस्त मंडलों के ई पी एस 95 पेंशनभोगियो पदाधिकारियोॅ सदस्यों का आवाहन करता हूं कि दिनांक 31 जुलाई व 1 अगस्त 2024 को जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल ध्यानाकर्षण जनसभा में भारी से भारी संख्या के साथ पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाना है और इस गूंगी बहरी सोई हुई सरकार को जगा कर अपना हक प्राप्त करके ही रहना है।
मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक जय रूप सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि 30 से 35 वर्ष तक रात दिन खून पसीना बहाकर देश के विकास में योगदान कर रुपया 417, 541 एवं 1250 पेंशन फंड में जमा किए और पेंशन मात्र रुपया 300 से 3000 तक मिल रही है। इस महंगाई में क्या यह सम्मानजनक जीने लायक है।
हमारे साथ धोखा कर ईपीएफओ एवं केंद्रीय सरकार दोनों की मिली भगत से हमारे हक और अधिकारों पर कोठारा घात कर पेंशन स्कीम में किए गए प्रावधानों को समाप्त करना एवं 2013 में भगत सिंह कोश्यारी समिति द्वारा की गई सिफारिश को न लागू करना इस हठ धर्मी सरकार की नियत को दर्शाता है इसलिए साथियों हमें दिनांक 31 जुलाई व 1 अगस्त 2024 को भारी संख्या बल के साथ जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल जनसभा में पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाना है और हमें करो या मरो के साथ आखरी दम तक अपना हक लेकर रहना है।
सभा को सर्व श्री सुंदरलाल पांडे कृपा शंकर शुक्ला, सुधीर कुमार मिश्रा, श्रीमती सुधा निगम, बसंत लाल, जी पी पाठक, विरजन बाबू सचान लालमन धुरिया ,उदयवीर सिंह यादव, सुधीर कुमार मिश्रा, रामदयाल शर्मा, जितेंद्र पाल अरुण कुमार चतुर्वेदी आदि लोगों ने संबोधित किया।
सभा में प्रमुख रूप से डी एन शुक्ला ओ एन बाजपेई एच पी शुक्ला शीतला प्रसाद बाजपेई पी एन तिवारी आर पी गुप्ता एस पी मिश्रा आर के पांडे जेपी पाठक सर्वेश सिंह जय सिंह सचान जे पी पाठक रमाकांत सचान चंद्र प्रकाश करवेंद्र सिंह के के मिश्रा अब्दुल रऊफ शकूर अहमद अशरफ अली जितेंद्र सिंह धनीराम रमेश आदि उपस्थित रहे।
अंत में सभा अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव जी ने विस्तार से चर्चा करते हुए सभी उपस्थित सम्मानित ई पी एस 95 पेंशनभोगियो, पदाधिकारियोॅ एवं सदस्यों से अनुरोध के साथ निवेदन किया कि दिनांक 31 जुलाई व 1 अगस्त 2024 को जंतर मंतर नई दिल्ली भारी संख्या के साथ पहुंचकर जनसभा को सफल बनाएं आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन बंदन कर आभार प्रकट करते हुए सभा के समापन की घोषणा की संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।
यह भी पढ़े :