न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए सांसद हेमा मालिनी से मिले ईपीएस 95 पेंशनर्स !

EPS 95 pensioners met MP Hema Malini to increase the minimum pension – दिनांक 19.07.2024 को EPS 95 पेंशनर्स जागरूकता अभियान अंतर्गत ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए National Agitation Committee एनएसी के सदस्यों ने मथुरा (उत्तर प्रदेश) में माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा से NAC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की व EPS 95 पेंशनर्स की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

माननीया सांसद महोदया ने पेंशन वृद्धि के संबंध में NAC के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मैं पूरी तरह से आप लोगों की पेंशन वृद्धि की मांग को मंजूर करवाने हेतु प्रयत्न कर रही हूं. आप लोग व्यथित न हो।

NAC प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ मथुरा के जिला अध्यक्ष करण सिंह ,जिला सचिव श्री धर्म सिंह पहलवान, जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक बाबू व श्री चंद्रशेखर मिश्रा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के साथ हुई थी न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की बात !

आपको बता दे की सांसद हेमा मालिनी की अगवाई में ही ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांगे 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंच पाई है मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने वादा कीया है की वह ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांगे पुनः प्रधानमंत्री तक पहुचायेंगी।

न्यूनतम पेंशन में वृद्धि समेत पेंशनधारको के प्रमुख मांगे !

  • ईपीएस 95 पेंशनधारको को न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये की जगह 7500 मिले और उसपर महंगाई भत्ता मिले।
  • सभी पेंशनधारको को मुफ्त मेडिकल सुविधा मिले।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उच्च पेंशन का लाभ बिना भेदभाव के मिले।
  • जिन पेंशनधारको योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें कम से कम 5000 रुपये प्रति महीना पेंशन मिले।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment