ईपीएस 95 पेंशन न्यूज़ – बीते दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर में NAC के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई है इस बैठक में मा. सांसद श्री धनंजय महाडिक व मा. सांसद श्री धैर्यशील माने जी की विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन भी ईपीएस 95 पेंशनधारको को मिला। बैठक में सेंट्रल टीम के पदाधिकारी व कोल्हापुर जिले के NAC पदाधिकारियों सहित विविध विभागों के हजारों EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही।
कोल्हापुर महाराष्ट्र में ईपीएस 95 पेंशन को लेकर सभा संपन्न
कोल्हापुर महाराष्ट्र की इस बैठक में आयोजकों द्वारा मान्यवरों का स्वागत सत्कार कर हुई सम्मेलन की शुरुआत हुई। कोल्हापुर जिला अध्यक्ष श्री बी एस किल्लेदार जी ने प्रास्ताविक व स्वागत भाषण दिया. NAC के पश्चिम भारत के संघटक श्री सुभाष पोखरकर व कोल्हापुर के शहर अध्यक्ष श्री लालासाहेब सर्जेराव गायकवाड जी ने भी सभा को संबोधित किया।
- EPS 95 Latest Update : क्या राहुल गाँधी (कांग्रेस) से मिलकर बनेगी बात !
- BMS ने सरकार से PF के लिए वेतन सीमा और पेंशनवृद्धि की मांग की !
सांसदों के सामने NAC के अशोक राऊत ने पेंशनर्स की समस्या राखी
सभा में पधारे मा. सांसद श्री धनंजय महाडिक व मा. सांसद श्री धैर्यशील माने जी को एनएसी के अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने पेंशनर्स की समस्याओं, उनकी मांगों, NAC प्रतिनिधि मंडल व शासन प्रशासन के साथ हुई बैठकों, संबंधित महानुभावों से मिले अभी तक के आश्वासनों, EPFO की उदासीनता व श्रम मंत्रालय की हठधर्मिता इत्यादि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए पेंशनर्स में शासन प्रशासन के प्रति रोष का उल्लेख किया।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अब किसी भी प्रकार की चर्चा की आवश्यकता नहीं है केवल शासन को निर्णय लेने की आवश्यकता है. आगे उन्होंने दोनों माननीय सांसद महानुभावों से पेंशनर्स की मांगों को आगामी संसद सत्र में मंजूर करवाने हेतु विशेष आग्रह किया. आगे उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इस संवेदनशील विषय की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अब वृद्ध पेंशनर्स का रोष किसी भी हद तक जा सकता है. अपने भाषण के अंत में उन्होंने दिनांक 31 जुलाई 2024 के दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
सांसदों ने ईपीएस 95 पेंशन में वृद्धि का आश्वासन दिया
माननीय सांसद श्री धनंजय महाडिक जी ने अपने उद्बोधन में पेंशनर्स की मांगों का जोरदार समर्थन किया व कहा कि संसद के इसी आगामी सत्र में आपकी मांगों को मंजूर करवाने हेतु पूर्ण रुप से प्रयत्न करुंगा. उन्होंने यह भी कहा कि “पार्लियामेंटरी कमीटी ऑन लेबर” इस समिति का सदस्य होने के नाते मुझे इस विषय की पूरी जानकारी है. इस प्रश्न पर अंतिम निर्णय लेने की स्थिति भी बनी थी लेकिन कुछ संगठनों द्वारा योग्य भूमिका न लिए जाने के कारण यह विषय प्रलंबित रहा।
माननीय सांसद श्री धैर्यशील माने जी ने भी पेंशनर्स की मांगों के प्रति अपनी भाव संवेदनाओं को प्रकट किया व आगामी संसद सत्र में महाराष्ट्र के अन्य सांसदों का सहयोग लेकर पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु उनकी वचनबद्धता को दोहराया।
सभा में महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा ताई आरस व राष्ट्रीय सचिव सौ. सरिता नारखेडे, NAC मुख्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, NAC नेता श्री महावीर काले, श्री सुरेश कटारिया सहित सैकड़ो ईपीएस 95 पेंशनधारको की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़े :