वृंदावन – दिनांक 18.06.2025 मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद मथुरा से NAC के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम व NAC आगरा मंडल टीम की भेट हुई और मुलाकत के समय भेट सौपी गई तथा ईपीएस 95 पेंशनधारको की चारसूत्रीय मांगो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
पेंशनवृद्धि को लेकर सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात
NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम तथा आगरा मंडल के पदाधिकारियों ने मथुरा की सांसद व EPS95 पेंशनर्स की शुभचिंतक मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी से वृंदावन में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की व EPS95 पेंशनर्स की प्रलंबित मांगों पर चर्चा की।
EPS95 पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर, प्रलंबित मांगों को अभी तक मंजूर न किए जाने के कारण पेंशनर्स में व्याप्त आक्रोश की जानकारी भी मा. सांसद महोदया जी को दी गई।
प्रधानमंत्री से मुलाकात का मिला आश्वाशन
मा. सांसद महोदया जी ने कहा कि मैं अपने स्तर पर पूरी तरह से आप लोगों की चार सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने में प्रयत्नशील हूं जिसके परिणाम जल्दी ही दिखाई देंगे। मै प्रयास करुँगी की जल्द आपलोगो की एक बैठक प्रधानमंत्री से हो ताकि पेंशनवृद्धि जल्द से जल्द की जा सके।
इस अवसर पर NAC टीम की ओर से मा. सांसद महोदया जी का सम्मान भी किया गया बैठक में अशोक राउत, वीरेंदर सिंह राजावत समेत NAC के प्रमुख नेता मौजूद रहे।
ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांग।
- न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 1000 / – से 7500 / – किया जाये और उसपर मंहगाई भत्ता दिया जाये।
- सभी पेंशनधारको को मुफ्त मेडिकल सुविधा मिले।
- पेंशनधारको को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हायर पेंशन का लाभ दिया जाये।
- जिन पेंशन धारको को योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें योजना में शामिल करे या कम से पेंशन 5000 / – लागु करे।
यह भी पढ़े :