राज्य मंत्री भारत सरकार का आश्वासन जल्द बढ़ेगी ईपीएफओ पेंशन।

मा. श्री डॉ. जीतेन्द्र सिंह जी राज्य मंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) भारत सरकार नई दिल्ली से NAC के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम की की एक बैठक 19 जून को सम्पन हुई है जिसमे राज्य मंत्री भारत सरकार ने ईपीएफओ पेंशन पर पेंशनभोगियो को आश्वाशन दिया है की जल्द ईपीएफओ पेंशन बढ़ने वाली है।

ईपीएफओ पेंशन की मांग पर विस्तार से चर्चा

मा. राज्य मंत्री जी से ईपीएफओ पेंशन की 4 सूत्रीय मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व मा. महोदय जी के साथ संपन्न हुई मीटिंगों के बारे में तथा उनके द्वारा दिए गए आश्वासनों के संदर्भों के विषय में ध्यानाकर्षण किया गया व NAC की ओर से आवश्यक दस्तावेज भी मा. महोदय जी को सौंपे गए।

मा. मंत्री महोदय जी ने कहा कि मुझे याद है कि मार्च 2025 में डॉ. अनिल बोंडे जी – राज्य सभा सांसद, अमरावती के साथ आप लोग हमें मिले थे, इस विषय पर आपको बताना चाहता हूं कि अभी कल ही मा. प्रधानमंत्री जी ने UPS का मामला सुलझाया है। आपका विषय मा. प्रधानमंत्री जी के ध्यान में है। आप लोग थोड़ा धैर्य रखें आपका काम जल्द होने वाला है।

मा. राज्य मंत्री जी से ईपीएफओ पेंशन की 4 सूत्रीय मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा में बताया की वह इस मामले को लेकर व्यक्तिगत रूप से श्रम मंत्रालय व वित्त मंत्रालय के संपर्क में है।

पेंशनधारको ने जल्द पेंशनवृद्धि की मांग की

केंद्रीय टीम द्वारा मा. राज्य मंत्री जी (प्रधानमंत्री कार्यालय) भारत सरकार नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया गया साथ ही मा. महोदय जी से EPS95 पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर एवं EPS95 पेंशनर्स में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश को देखते हुए वृद्ध पेंशनर्स की मांगों को अविलंब मंजूर करवाने हेतु विशेष निवेदन किया गया।

बैठक में NAC राष्ट्रिय अध्यक्ष अशोक राउत, वीरेंद्रसिंह राजावत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment