EPS 95 Current News

EPS 95 Current News : ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन 7500 /- मासिक किए जाने हेतु पिछले 8 वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है जिसके क्रम में पक्ष विपक्ष सभी दलों के सांसदों से मिलकर उन्हें पेंशनरों की समस्याएं बता कर ज्ञापन दिया जा रहा है।

पेंशनर्स की मांगो का कई सांसदों ने किया समर्थन

एनएसी ने बताया की अब उसके परिणाम सामने आने लगे हैं । ईपीएस-95 पेंशनरों का जो आंदोलन दिल्ली के जंतर मंतर पर 31 जुलाई 2024 को हुआ उसमें बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव), शिवसेना (शिंदे) एनसीपी (शरद पवार) आदि पार्टियों के 12 सांसद शामिल हुए और धरना स्थल पर संबोधित करते हुए उन सभी ने वायदा किया कि वह संसद में पेंशनरों की आवाज उठाएंगे और श्रम मंत्री व प्रधानमंत्री से मिलकर न्यूनतम पेंशन बढ़वाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

EPS 95 Current News महाराष्ट्र के संसद भवन में बैठक

महाराष्ट्र के सांसदों ने संसद भवन में एक बैठक भी की जिसमें सभी पार्टियों के सांसद शामिल हुए थे, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सभी 40 सांसद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पेंशनरों के हक की लड़ाई में साथ देंगे और उनका एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इस समस्या का हल निकालने की अपील करेगा। महाराष्ट्र में ईपीएस-95 पेंशनरों की संख्या बहुत अधिक है और इस मुद्दे का विधानसभा चुनाव पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

EPFO CPFC के साथ हुई बैठक

पेंशनरों के दिल्ली में हो रहे आंदोलन के दौरान भविष्य निधि संगठन ने भी समिति के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय वार्ता की और रिपोर्ट सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी और प्रांतीय महासचिव राजशेखर नागर ने बताया कि अब पेंशनर हर प्रकार का आंदोलन करने को तैयार हैं और उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भीअपनी सभाएं कर पेंशनरों को जाग्रत करेंगें।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *