ईपीएस 95 न्यूज़ : मुख़्यमंत्री योगी से मिलने का प्रयास, सांसद को सौपा ज्ञापन

ईपीएस 95 न्यूज़ लखनऊ : ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में देशभर में सभी दलों के सांसदों को ज्ञापन देने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रिय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को दिनांक 3-9-2024 को सूचना मिली कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भा ज पा के एक कार्यक्रम में लखनऊ के विशेश्वरैया हाल मे आने वाले हैं। जिसके बाद उनसे मिलने के लिए एनएसी समिति लखनऊ का एक प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिलने पहुँचा, लेकिन कार्यक्रम के बाद सुरक्षा कारणों से उनसे मिलने नहीं दिया गया।

सांसद श्रीमती गीता शाक्य को सौपा ज्ञापन।

परन्तु वहाँ उपस्थित राज्य सभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी से मुलाकात हुई उनसे एन ए सी के मांगों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया और उनको प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी है, आपलोगों के मांगों पर सरकार गम्भीर है। हम भी इस पर श्रम मंत्री जी से बात करेंगे।

प्रतिनिधिमण्डल में राष्ट्रीय सचिव श्री राजीव भटनागर जी, प्रांतीय महामंत्री श्री आर एस नागर जी प्रदेश के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप पांडेय जी, प्रदेश के मुख्य समन्वयक मुख्यालय उमाकान्त सिंह विसेन श्री एस के त्यागी जी , श्री गिरिजा शंकर तिवारी जी तथा श्री जी के बहल जी शामिल रहे।


saansad shreematee geeta shaaky ko saupa gyaapan. eepeees 95 nyooz kaanapoor mein saansad avashthee jee ko diya gyaapan.
101 / 5,000
Memorandum handed over to MP Mrs. Geeta Shakya.

ईपीएस 95 न्यूज़ कानपूर में सांसद अवश्थी जी को दिया ज्ञापन।

दिनांक 1.9.2024 को ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल श्री ओम शंकर तिवारी जी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं श्री राजेश कुमार शुक्ला जी राष्ट्रीय सलाहकार के नेतृत्व में कानपुर नगर के माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी को चार सूत्री मांगें रुपया 7500 प्लस डिए आयुष्मान योजना अंतर्गत पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि से संबंधित ज्ञापन सौॅप सौपा।

साथ ही विस्तार से चर्चा करते हुये सांसद महोदय से अनुरोध किया कि हमारी मांगोॅ से संबंधित पत्र माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को एवं श्रम मंत्री माननीय श्री मनसुख मांडवीया जी को लिखने की कृपा करें।

Memorandum given to MP Awasthi ji in EPS 95 News Kanpur.

सांसद जी ने तुरंत अपने प्रतिनिधि को पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया और आस्वस्थ किया कि आपका पूरा सहयोग करेंगे भेजे गए पत्र की कॉपी आपके व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में जय रूप सिंह परिहार श्रीमती सूधा निगमओ एन बाजपेई डी एन शुक्ला सुधीर चंद्र मिश्रा शीतला प्रसाद वाजपेई आर पी गुप्ता लक्ष्मीपति मिश्रा अंजनी कुमार निगम हरेंद्र सिंह भदोरिया आदि पेंशनर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment