EPS 95 aaj ka news नई दिल्ली : सरकार की नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू करने के बाद ईपीएफओ द्वारा संचालित ईपीएस 95 पेंशन पर सरकार का ध्यान गया है I ईपीएस 95 के पेंशनर पिछले 7- 8 वर्षों से पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं प्रधानमंत्री ने भी दो बार आश्वासन दिया है पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से देशभर के 77 लाख पेंशनरों में रोष व्याप्त है I
EPFO के साथ हुई अहम बैठक
पिछले कुछ दिनों से श्रम मंत्रालय एवं वित्त मंत्रालय ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और उनकी टीम के साथ बैठके कर रहे है I 27 अगस्त को केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त एवं अपर सचिव श्रम मंत्रालय रमेश कृष्णमूर्ति के साथ वार्ता हुई और 28 अग स्त को वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (एक्सपेंडिचर) परमा सेन के साथ बैठक करके पेंशनरों की समस्याएं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई I
EPS 95 aaj ka news : पेंशनरों की वित्त मंत्री के साथ अहम बैठक।
कल 30 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एनएसी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत , राष्ट्रीय सलाहकार पी एन पाटील, राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा, बी एस नारखेडे, महिला फ्रंट की अध्यक्षा शोभा ताई आरास एवं सरिता ताई नारखेडे की बैठक हुईI
जिसमें ईपीएस 95 पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना एवं महंगाई भत्ता, बिना भेदभाव के उच्च पेंशन लाभ तथा पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने की मांग की गईI समिति के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार यूपीएस में सरकार ने अंशदान बढ़ाया है उसी प्रकार ईपीएस में भीअंशदान देकर वृद्ध पेंशनरों को आर्थिक बदहाली से उबारा जा सकता है I
वित्त मंत्री द्वारा बताया गया कि ईपीएफओ के प्रस्तावों पर विचार कर सरकार जरूर कोई ठोस निर्णय लेगीIसरकार देश के वृद्ध जनों के प्रति संवेदनशील है और वित्त मंत्रालय से जो भी सहायता संभव होगी वह की जाएगी I इसी के साथ उन्होंने बुलढाना (महाराष्ट्र) में EPS 95 पेंशनर्स के पिछले 2076 दिनों से जारी क्रमिक अनशन को समाप्त करने की भी अपील की।
यह भी पढ़े :
*लोग कुछ भी कहें हमे सिर्फ अपने निष्ठापूर्वक जिम्मेदारिसे कर्तव्य और दायित्वों निभाने पर ध्यान देना चाहिये।*
पेंशन बढ़ाने के मूल मुद्दे पर
कोई अश्वासन नही दिया
Has finance minister not given any reply regarding the meeting with NAC