ईपीएस 95 पेंशन संशोधन के लिए श्रम मंत्री को सांसद ने लिखा पत्र संसद सदस्य (लोक सभा) शोभनाबेन एम. बरैया ने दिनांक:31/08/2024 को श्री मनसुखभाई मंडाविया, श्रम एवं रोजगार मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को एक पत्र लिखकर ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन में संसोधन कर पेंशनधारको की पेंशन में वृद्धि करने की गुजारिस की है।
ईपीएस 95 पेंशन संशोधन के लिए श्रम मंत्री को पत्र
पत्र में संसद सदस्य शोभनाबेन एम. बरैया ने लिखा। ….आदरणीय श्री मनसुखभाई मंडाविया सर, नमस्कार….
मैं आपके ध्यान में गुजरात के लगभग 15 मिलियन पेंशनभोगियों की दुर्दशा लाने के लिए लिख रहा हूं जो कई वर्षों की समर्पित सेवा के बाद विभिन्न सरकारी कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए हैं। इन व्यक्तियों को वर्तमान में रुपये 300 से लेकर 2500 तक अल्प मासिक पेंशन प्राप्त हो रही है। यह राशि वर्तमान आर्थिक माहौल में दूध खरीदने जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी अपर्याप्त है।
पेंशनभोगियों ने अपनी मासिक पेंशन को कम से कम रु. 7500 तक संशोधित करने का अनुरोध किया है। साथ ही महंगाई भत्ता (डीए) और मेडिकल सुविधाएं भी इन्हे दी जाये। लगभग सात साल पहले सेवानिवृत्त वृद्ध पेंशनर्स एसोसिएशन समन्वय समिति, गुजरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राऊत के साथ बैठक के दौरान इस अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इस मामले पर कोई प्रगति नहीं हुई है।
मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप इन वरिष्ठ नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर विचार करें और उनके वित्तीय संकट को कम करने के लिए उचित कार्रवाई करें।
अत्यंत सम्मान और सम्मान के साथ,
एस.एम. बोमजेल (शोभनाबेन एम बरैया) संसद सदस्य (सांसद) साबरकांठा, गुजरात।
यह भी पढ़े :