eps 95 pension latest news 2023 in Hindi

चित्तौड़गढ़ राजिस्थान में हुए सम्मलेन में ईपीएस 95 पेंशनर्स की चारसूत्रीय मांगो के लिए जोरदार समर्थन मिला प्रदेश और देश के हजारो पेंशनर्स इस सम्मलेन में शामिल हुए और सरकार ने ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगे 15 दिन के भीतर नहीं मानती है तो आगामी रास्ता रोको, रेल रोको आंदोलन के लिए सभी ने समर्थन दिया।

सभा में राष्ट्रिय संघर्ष समिति के अशोक राउत समेत, अनेक जिलों के नेताओं सहित सैकड़ों EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही। मा. श्री जयपाल पंजाबी जी, कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन संपन्न हुआ।

मा. श्रीमती शोभा आरस राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेड़े संगठन पश्चिम भारत की विशेष उपस्थिति के साथ राजस्थान के प्रांतीय महासचिव मा. श्री योगेन्द्र शर्मा, प्रांतीय समन्वयक मा. डॉ.श्री टी पी एस चौहान, छत्तीसगढ़ – राजनांदगांव के समन्वयक मा. एजी जुर्रहमान जी व प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि श्री रघुनंदन सिंह जी की भी विशेष उपस्थिति रही।

सम्मलेन में अशोक राउत ने भरे स्वर में कहा की, ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 + मंहगाई भत्ता तो वह लेकर रहेंगे यह उनका हक़ है। लेकिन यह लड़ाई पेंशनर्स के सम्मान की लड़ाई है। आज सरकार पुलिस के कुत्तो को 3000 रुपये पेंशन देती है लेकिन ईपीएस 95 पेंशनर्स को 200 से 2000 तक ही पेंशन मिल रही है।

सैकड़ो आंदोलन, प्रपत्र, प्रधानमंत्री से दो बार मुलाकात और सांसदों विधायकों के द्वारा लोकसभा, राज्य सभा में भी आवाज उठाने के बाद सरकार पेंशनर्स पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में अब रेल रोको, बस रोको जैसे आंदोलन के लिए पेंशनर्स मजबूर है।

सभागृह के बाहर भी ईपीएस 95 पेंशनर्स की भारी संख्या में उपस्थिति।

दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत हुई, सम्मेलन के मुख्य आयोजक मा. श्री नरेंद्र सिंह शक्तावत संयुक्त अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा कोटा प्रतापगढ़ ने सभी का स्वागत किया, सभी मान्यवरों द्वारा NAC की 4 सूत्रीय मांगों का जोरदार समर्थन किया गया।

मुख्य मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने भाषण में सभी का अभिनंदन किया, वर्तमान स्थिति से पेंशनर्स को अवगत कराया व CWC द्वारा बैंगलोर मीटिंग में लिए गए निर्णयों अनुसार 3 सूत्रीय आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की, जिसका सभागृह ने किया जोरदार समर्थन हुआ। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा ताई जी, राष्ट्रीय महिला संगठन सचिव पश्चिम भारत श्रीमती सरिता नारखेड़े जी छत्तीसगढ़ से श्रीमान एजी जुर रहमान जी, राजस्थान प्रांतीय समन्वयक श्रीमान टीपीएस चौहान जी, राजस्थान के प्रदेश महासचिव श्रीमान योगेंद्र शर्मा जी, प्रयागराज से श्रीमान रघुनंदन सिंह चित्तौड़गढ़ शहर अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र प्रसाद जैन, श्रीमानभूपालसागर कपासन मंडल के अध्यक्ष श्रीमान हीरालाल विजय वर्गीय, सावा शंभूपुरा के मंडल अध्यक्ष श्रीमान पारसमल गुप्ता जी, जयपुर जिला अध्यक्ष श्रीमान संत कुमार गुप्ता जी, बूंदी के जिला अध्यक्ष श्रीमान महेश सोनी जी, श्रीमान प्रभु लाल जी शर्मा श्रीमान बंसी लाल जी पालीवाल ने सभा को संबोधित किया।

सभा में विशेष उपस्थिति आदरणीय उदयपुर बीएमएस के उदयपुर जिला अध्यक्ष श्रीमान दिनेश उपाध्याय, राजस्थान रोडवेज के उदयपुर जिले के श्रीमान रूपलाल जी मेहता साहब चित्तौड़गढ़ रोडवेज के पदाधिकारी विद्युत विभाग के श्रीमान विमल जी जैन, प्रयागराज उत्तर प्रदेश श्रीमान रमाशंकर सेठ जी, चित्तौड़गढ़ शहर के उपाध्यक्ष श्रीमान अशोक जी श्रीमान घनश्याम पंचोली श्रीमान सूर्य प्रकाश सुखवाल श्रीमान विनोद कुमार शर्मा श्रीमान चांदमल जायसवाल श्रीमान गोपाल चावला श्रीमान सत्यनारायण धोबी श्रीमान मनोहर मूंदड़ा श्रीमान रमेश चंद्र नंगारची सचिव श्रीमान कान सिंह राठौड़ संयोजक श्रीमान सत्यनारायण सेन कोषाध्यक्ष श्रीमान सुधीर जी मेहता संगठन सचिव श्रीमान बृजेश मोदानी श्रीमान कैलाश पोखरना प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमान लालचंद नाहर डॉ निरंजन जोशी श्रीमान लाल शंकर पुरोहित श्रीमान फतेह लाल सेन श्रीमान प्रदीप गौड़ श्रीमान श्रीमान चंद्रशेखर पुरोहित श्रीमान पूरन सिंह राव श्रीमान अशोक जोशी श्रीमान गुणवंत बैरागी श्रीमान राजीव शर्मा श्रीमान केशव शंकर लोहार श्रीमती सीता देवी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *