ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 की मांग | श्रम मंत्रालय को भेजा नोटिस।

ईपीएस 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति ने ईपीएस 95 पेंशन में न्यूनतम पेंशन को 1000 /- रूपये प्रति महीने से बढ़ाकर, न्यूनतम पेंशन 7500 /- रुपये प्रति महीने करने के लिए श्रम मंत्रालय को 15 दिन का नोटिस जारी किया है।

समिति ने ईपीएस 95 पेंशनभोगियो की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि समेत चारसूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

आपको बता दे की एम्प्लोयी पेंशन स्कीम (ईपीएस 95) कर्मचारी भविष्य निधि संघठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित की जाती है। जिसके अंतर्गत 6.5 करोड़ से अधिक अंशधारक और 69 लाख से अधिक पेंशनधारक आते है।

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को सोमवार को ईपीएस 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति ने एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है की ईपीएस 95 पेंशनभोगियो की पेंशन अत्यंत कम है। साथ चिकित्सा सुविधा नहीं होने और कम पेंशन में गुजरा के चलते पेंशन भोगियो की की मृत्यु दर बढ़ते जा रही है।

यदि 15 दिनों के भीतर न्यूनतम पेंशन को 1000 /- रूपये प्रति महीने से बढ़ाकर, न्यूनतम पेंशन 7500 /- रुपये प्रति महीने नहीं किया जाता है तो देशव्यापी आंदोलन किया जायेंगा। इस आंदोलन के तहत रेल और सड़क परिवहन को रोकना और सामूहिक आमरण अनसन जैसे कदम उठाये जायेंगे। समिति ने न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के साथ मंहगाई भत्ता, मेडिकल सुविधा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हायर पेंशन का लाभ जल्द देने की मांग की है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment