EPS 95 Pension NAC news – ईपीएस 95 पेंशनधारको की पेंशनवृद्धि के लिए NATIONAL AGITATION COMMITTEE (NAC) के राष्ट्रिय अध्यक्ष अशोक रावत की ओर से मांगे पूरी नहीं होने के कारण आगामी आंदोलनों की घोषणा कर दी है। एनएसी के अनुसार अगला आंदोलन कार्यक्रम देश के सभी EPFO कार्यालयों पर EPS95 पेंशनर्स का ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन 27 सितंबर 2024 को किया जायेंगा वही पर अटल व मुंबई के आजाद मैदान पर भी 01अक्टूबर 2024 को ठीक सुबह 11.00 बजे ऐतिहासिक ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन किया जायेंगा।
EPS 95 Pension NAC news 2024
NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा आंदोलन की घोषणा व 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को मंजूर करवाने हेतु ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन को सफल बनाने हेतु अपील की है।
EPS95 पेंशनर्स की दयनीय व मरनासन्न अवस्था, बढ़ती हुई मृत्यु दर, NAC द्वारा पिछले 8 वर्षों से संघर्ष,NAC के मुख्यालय बुलढाना महाराष्ट्र में पिछले 2099 दिनों से क्रमिक अनशन, मा. सांसद गण, मा.मंत्री गण, मा. श्रममंत्री जी व मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा आश्वासनों के बाद भी – मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं।
मिनिमम पेंशन को बढ़ाकर रु.7500+DA करने, बिना भेदभाव के वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ व मेडिकल सुविधा इत्यादि मुख्य मांगों के संबंध में EPFO की उदासीनता व अमानवीय व्यवहार के कारण पेंशनर्स में व्याप्त रोष की चरम सीमा को देखते हुए कठोर निर्णय लिए गए है।
और अगला आंदोलन कार्यक्रम देश के सभी EPFO कार्यालयों पर EPS95 पेंशनर्स का ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन 27 सितंबर 2024 को किया जायेंगा वही पर अटल व मुंबई के आजाद मैदान पर भी 01अक्टूबर 2024 को ठीक सुबह 11.00 बजे ऐतिहासिक ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन किया जायेंगा।
माननीयो के नाम दिया ज्ञापन।
एनएसी के आगामी ध्यानाकर्षण धरना आंदोलन की नोटिस मा. श्रममंत्री जी, मा . मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र और मा.CPFC जी को E Mail द्वारा भेजी गई व उपरोक्त नोटिस की प्रतिलिपि मा. प्रधानमंत्री जी, मा. गृहमंत्री जी, मा. वित्तमंत्री जी, मा. सभी सांसद गण, मा. कैबिनेट सचिव, मा. सचिव (श्रम) , मा. सचिव (एक्सपेंडिचर),मा. पुलिस महानिरीक्षक मुंबई , मा.पुलिस कमिश्नर दिल्ली सहित CBT के सम्मानीय सदस्यों को भेज दी गई है।
NAC के राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा जी के नेतृत्व में दिल्ली के अध्यक्ष श्री बी एस राणा व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त नोटिस प्रत्यक्ष रूप से दिनांक 23.09.2024 को दिल्ली के संबंधित कार्यालयों में व मा. श्री सुभाष पोखरकर संगठन सचिव पश्चिम भारत, श्री एस एन आंबेकर प्रांतीय अध्यक्ष महाराष्ट्र व उनकी टीम द्वारा मुंबई के कार्यालयों में दी जा रही है।
यह भी पढ़े :