देशभर में कार्यरत केन्द्र व राज्य सरकार के सार्वजानिक उपक्रमों, निजी संस्थाओं एवं कारखानो के ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले 78 लाख ईपीएफओ पेंशनर्स अपनी न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 7500 रु महीना और महंगाई भत्ता और मुफ्त मेडिकल सुविधा की घोषणा के इंतजार में है। यह बाते ईपीएस – 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने शनिवार को बौद्ध स्थलीय कुशीनगर स्थित होटल पथिक निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।
अशोक राउत की प्रेस वार्ता
एनएसी के अशोक राउत ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 7-8 वर्षों से देश भर में वृद्ध पेंशनर न्यूनतम पेंशन 1000 से बढाकर 7500 रूपये महीना, महंगाई भत्ता एवं पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा की मांग को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रहे हैं। वर्ष 2013 में कोशियारी कमेटी ने ईपीएफओ पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन को 3000 महीना और डीए करने की सिफारिश की थी अगर उस समय उसे लागू कर दिया जाता तो ईपीएफओ पेंशनर्स आज 10 हजार रुपये पेंशन पा रहे होते।
36.60 लाख ईपीएफओ पेंशनर्स को नहीं मिल रही न्यूनतम पेंशन 1000/-
एनएसी संघर्ष समिति ने पिछले कुछ दिनों में श्रम मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया के साथ बैठक कर न्यूनतम पेंशन बढ़ाने में कई तथ्यात्मक सुझाव भी दिए थे 1000 रुपये न्यूनतम पेंशन सरकार की घोषणा के बावजूद 36.60 लाख पेंशनरो को एक हजार से कम पेंशन मिलने पर भी आपत्ति जताई थी साथ ही हायर पेंशन में आरही परेशानियों को दूर कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान रूप से सभी को उच्च पेंशन देने की मांग की गई थी।
श्रममंत्री ने समिति के सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शीघ्रता – शीघ्र न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन पेंशन बढ़ोतरी की कोई घोषणा न होने से देशभर के पेंशनरों में रोष बढ़ रहा है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में चीनी मिल कर्मियों को अनेक समस्याओं से जुझना पड़ता है। इसलिए रामकोला में चीनी मिल कर्मियों और ईपीएस-95 पेंशनरों का महा सम्मेलन 01 जून को आयोजित किया गया है जिसमें कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगे। सम्मेलन में अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी व विभिन्न संस्थानों के पेंशनर भाग लेंगें।
मरते दम तक, मांगे पूरी नहीं होते तक जारी रहेंगा संघर्ष – रजावत
राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि हम अपनी मांगो को लेकर मरते दम तक मांगे पूरी न होने तक संघर्ष करते रहेंगे, राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक रमाकांत नरगुंड, राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर उत्तर भारत के मुख्य समन्वयक सुरेश डंगवाल, महिला मोर्चे की राष्ट्रीय सचिव सरिता ताई राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीएस नारखेडे एवं उत्तरप्रदेश के मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह व पूर्व मंडल प्रमुख उमेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए बताया कि देशभर में पेंशनरों को संगठित किया जा रहा है ताकि अगर सरकार पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा शीघ्र नहीं करती है तो दिल्ली में बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
इस दौरान राजीव भटनागर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहित गोपाल प्रसाद कुशीनगर जिलाध्यक्ष, शफीक अहमद, कृति निवास गौतम, अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि राष्ट्रीय संघर्ष समिति कुशीनगर के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :