ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए पेंशनर्स करेंगे “रेल रोको आंदोलन”

ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500+ DA समेत चार सूत्रीय मांगो के लिए संघर्षरत राष्ट्रिय संघर्ष समिति (एनएसी) की, बेंगलुरु (कर्नाटक) में दिनांक 01.12.2022 व 02.12.2022 को सेंट्रल वर्किंग कमिटी (CWC) की 8 वी विशेष बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष की NAC मुख्यालय टीम के साथ विशेष उपस्थिति रही, वही श्रद्धेय श्री डॉ.मलाया शांतमुखी शिवाचार्य स्वामी जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर CWC मीटिंग का हुआ शुभारंभ हुआ और श्रद्धेय स्वामी जी ने सभी पेंशनर्स को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

देश के विभिन्न प्रदेशों से हजारों मील दूर से पधारे NAC के राष्ट्रीय /प्रांतीय नेताओं की भी उपस्थिति रही। पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान/ कल्याण हेतु उपाय योजना- सरकार की इच्छा शक्ति जागृत कर संगठन शक्ति के बल पर वृद्ध पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु संगठन को और अधिक मजबूत करने आदि विषयों पर विचार विमर्श- चिंतन व मनन हुआ।

related post :

ईपीएस 95 पेंशन पर विशेष चर्चा।

EPS 95 पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर का कारण – अत्यल्प पेंशन राशि व मेडिकल सुविधा का अभाव, उच्च पेंशन के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दिनांक 04.11.2022 का निर्णय, EPS 95 पेंशनर्स के प्रति सरकार का सौतेला व्यवहार, मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी की अगुवाई में मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा दो बार आश्वासन व दिनांक 08.02.2022 की मा. केंद्रीय वित्त सचिव के साथ NAC प्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद भी पेंशनर्स की मांगों का मंजूर न होना व EPFO द्वारा फिर से समितियों का गठन, दिनांक 08.08.2022 के दिल्ली आंदोलन के बाद माननीय श्रममंत्री जी से चर्चा आदि विषयों पर हुई गहन चर्चा- चिंतन व मनन हुआ।

NAC नेताओं के लिए विशेष कार्यक्रम – नेतृत्व गुणों का विकास इस विषय पर अत्यंत महत्वपूर्ण व प्रभावशाली वर्कशॉप का मार्गदर्शन सहित आयोजन, NAC के मुख्य आईटी समन्वयक श्री सी एस मंजूनाथ जी द्वारा किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सराहा।

विभिन्न समितियों का गठन –

  1. समन्वय समिति :- अध्यक्ष – मा. श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत
  2. वित्त समिति :- अध्यक्ष -मा. श्री अमीय कुमार दास, प्रांतीय कोषाध्यक्ष वेस्ट बंगाल – संगठन को आर्थिक दृष्टि से सक्षम करने हेतु बनाई गई श्री एल. एम. सिद्दीकी समिति की शिफारिशों को लागू करने के लिए एक वित्त समिति का NAC चीफ़ द्वारा गठन किया गया है. जिससे कि, NAC से जुड़ने हेतु संगठन सदस्यता शुल्क द्वारा प्राप्त राशि का जिला / प्रदेश / केंद्र की योग्य प्रमाण में हिस्सेदारी निर्धारित की जा सके. यह प्रणाली सभी राज्यों में एक जैसी होगी।
  3. आंदोलन समिति :- अध्यक्ष – मा. श्री रमेश चंदर बहुगुणा, राष्ट्रीय सचिव, उपाध्यक्ष – मा. श्री जतिंदर वीर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष पंजाब
  4. आचार समिति:- अध्यक्ष – मा. श्री सी एम देशपांडे, मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत। नोट :- उपरोक्त सभी समितियों के सदस्यों के नाम की घोषणा शीघ्र ही माननीय कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की जाएगी.

ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए पेंशनर्स करेंगे “रेल रोको आंदोलन”

अत्यल्प पेंशन राशि व मेडिकल सुविधा के अभाव में मृत्यु मुखी होते जा रहे EPS95 पेंशनर्स की मृत्यु दर व इसी कारण पेंशनर्स में व्याप्त रोष को देखते हुए निम्न लिखित आंदोलन की घोषणा की गई की, उपरोक्त आंदोलन की एक महीने की नोटिस भारत सरकार को भेजी जाएगी। सरकार को ओर से कोई जवाब नहीं आने और नोटिस की समाप्ति पर कभी भी आंदोलन किया जा सकता है, इसका उल्लेख नोटिस में किया जाएगा।

तहसील/जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक

  • एक ही दिन राष्ट्र व्यापी – रास्ता रोको।
  • उसी दिन देश के मुख्य रेलवे स्टेशनो पर रेल रोको आंदोलन।
  • सामूहिक इच्छा मरण।

सर्व सम्मति से निर्णय के बाद दक्षिण भारत के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड जी ने विशेष मार्गदर्शन किया व कहा कि NAC नेताओं को अपने कार्य की समीक्षा स्वयं करनी चाहिए.देश का EPS समाज आशा भरी नजरों से हम सभी की ओर देख रहा है. आनेवाले समय में हमें अपने कार्य की अकाउंटेबिलिटी भी देनी होगी। इसी के साथ उन्होंने सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक श्री तपन दत्ता जी ने विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तारपूर्वक सभा को संबोधित किया व भव्य दिव्य आयोजन हेतु आयोजकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. श्री पी एन पाटील जी ने मार्मिक मार्गदर्शन करते हुए सभी का उत्साह बढ़ाया व पेंशनर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत ने अपने भाव पूर्ण उद्बोधन में हजारों मील से पधारे विविध राज्यों के नेताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की व आयोजको के प्रति आभार व्यक्त किया। हमारी मांगे अभी तक मंजूर न होने के कारणों पर तथ्यों सहित प्रकाश डाला। उच्च पेंशन के मामले में उन्होंने कहा कि जो सदस्य ऑप्शन फॉर्म नही दे सके उसके लिए पेंशनर्स जवाबदार नहीं हैं बल्कि इन पेंशनर्स के आप्शन फॉर्म न स्वीकारने वाले जवाबदार हैं। सभी पेंशनर्स को NAC ही न्याय दिलाएगी, इस सकल्प को उन्होंने दोहराया। आगे उन्होंने कहा कुछ विशेष संदेशों की चर्चा की व सभी से एक संदेश वाहक व इस NAC परिवार के मालिक न बनते हुए एक माली के रूप में कार्य करने की बात कहीं।

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने किया मार्गदर्शन।

CWC बैठक में आए हुए प्रस्ताव व सुझाओं पर चर्चा व निर्णयों पर माननीय कमांडर अशोक राऊत जी ने पूर्ण समाधान व्यक्त किया. NAC नेताओं के कार्यों की प्रसंशा की. दक्षिण भारत के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड जी, श्री जी एस एम स्वामी जी, श्री मंजूनाथ जी सहित उनकी पूरी टीम को विशेष बधाई दी।

आगे उन्होंने बताया कि – दिनांक 30.11.2022 को मुंबई में NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते, (परसोना ऑफ डिकेड) अटल शास्त्र मार्केनोमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की जानकारी दी व कहा कि यह पुरस्कार NAC का है,आप सभी का है व यह पुरस्कार हमारे संगठन NAC को समर्पित है- आप सभी को समर्पित है।

अंत में उन्होंने सभी अपनी अपनी जवाबदारी पूरी बहादुरी से उठाते हुए EPS समाज के परिवर्तन के कार्य में बढ़ चढ़ कर आगे आने की बात कही, सभी नेताओं में नई ऊर्जा व चेतना भरते हुए अपनी, अपनों से बात समाप्त की व NAC विजयपुर टीम, मांड्या टीम, देवेनगेरे टीम,कोयंबतूर टीम, NAC कर्नाटक टीम व औरंगाबाद (महाराष्ट्र) की महिला टीम का भी सम्मान किया।

ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के लिए पेंशनर्स की इस बैठक में डॉ.श्री पी एन पाटील-राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्री तपन दत्ता – मुख्य समन्वयक पूर्व भारत, श्री रमाकांत नरगुंड – मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत, पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर, पंजाब के अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह, महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री एस एन अंबेकर, कर्नाटक के अध्यक्ष श्री जी एस एम स्वामी, तेलंगाना की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती श्रीलक्ष्मी करवाड़ी, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुरेश डंगवाल, राजस्थान के प्रांतीय महासचिव श्री योगेन्द्र शर्मा, हिमाचल प्रदेश के समन्वयक श्री पी सी शर्मा, गुजरात के समन्वयक श्री अशोक पटेल, तमिलनाडु के समन्वयक श्री पी बालाजी, पश्चिम बंगाल के महासचिव पंकज दास गुप्ता, NAC नेता श्री तपन दास,बिहार के समन्वयक श्री देवेश कुमार चौबे, उत्तर प्रदेश के NAC नेता श्री सुभाष चौबे-संगठन सचिव व प्रदेश प्रतिनिधि श्री रघुनंदन सिंह, आसाम के प्रतिनिधि नेता श्री बिरेन कलिटा, छत्तीसगढ़ के समन्वयक एजाजुर रहमान, राजस्थान के कार्याध्यक्ष श्री जयपाल पंजाबी, महाराष्ट्र महिला फ्रंट की अध्यक्षा कविता भालेराव, महाराष्ट्र के समन्वयक श्री डी एम पाटिल,उत्तर महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के जाधव , आंध्र प्रदेश के समन्वयक श्री पी आर बाबू , वरिष्ठ NAC नेता श्री निवासाराव , श्री नारायण महाराज बांबरडे आदि नेताओं ने चर्चा में भाग लिया व मार्गदर्शन किया.

यह भी पढ़े :

Leave a Comment