EPS 95 Pension news 2025 : केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले अशोक राऊत

EPS 95 Pension news 2025 : बीते बुधवार को ईपीएस 95 पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर NAC समिति का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बंभनिया जी से मिला जिसमे NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत समेत NAC के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी शामिल थे।

NAC की ओर से ईपीएस 95 पेंशनवृद्धि की रखी मांग।

NAC की ओर से मिनिमम पेंशन को बढ़ाकर रु.7500/- कर महंगाई भत्ते से जोड़ने, बिना भेदभाव के उच्च पेंशन लाभ व मेडिकल सुविधा इत्यादि मांगों को सरकार से अविलंब मंजूर करवाने हेतु विशेष निवेदन किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बंभनिया जी ने दिया आश्वाशन।

माननीया मंत्री महोदया जी ने बताया कि NAC गुजरात के प्रतिनिधियों को मैने स्वयं माननीय श्रममंत्री से मिलवाकर उनकी मांगों को श्रममंत्री जी के समक्ष रखा है व निरंतर कोशिश कर रही हूं। आगे उन्होंने कहा कि श्रममंत्री जी भी इस विषय पर सकारात्मक हैं, आप लोग थोड़ा सा धैर्य रखें।

EPS 95 Pension news 2025

NAC की ओर से माननीया मंत्री महोदया जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। NAC के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री डॉ. पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड व राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा जी उपस्थित रहे।

आपको बता दे की, NAC गुजरात के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आर सी पटेल , गुजरात के NAC नेता श्री खिमजीभाई यादव ,श्री जनकभाई दवे व उकाभाई चौहान सहित भावनगर टीम इस विषय पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बंभनिया जी से पहले भी चर्चा की है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment