पेंशनवृद्धि के लिए सांसद श्रीमती हेमा मालिनी से मिले NAC के अशोक राऊत

NAC’s Ashok Raut met MP Smt. Hema Malini for EPS 95 pension hike 2025 – माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी से NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने शुक्रवार को NAC के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के साथ की मथुरा में मुलाकात व चर्चा की।

ईपीएस 95 पेंशन की मांगे।

NAC की ओर से मिनिमम पेंशन को बढ़ाकर रु.7500/- कर महंगाई भत्ते से जोड़ने, बिना भेदभाव के उच्च पेंशन लाभ व मेडिकल सुविधा इत्यादि मांगों को सरकार से अविलंब मंजूर करवाने हेतु विशेष निवेदन किया गया।

EPS 95 pension hike 2025 का आश्वाशन।

माननीया सांसद महोदया जी ने बताया कि मैं तो पूरी तरह से EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु निरंतर कोशिश कर रही हूं। आप धैर्य बनाये रखे श्रम मंत्री जी के आश्वाशन के अनुसार आपका काम जल्द ही होगा।

NAC की ओर से माननीया सांसद महोदया जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। NAC के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री डॉ. पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पूरण सिंह , जिला अध्यक्ष मथुरा श्री करण सिंह व जिला सचिव मथुरा श्री धर्म सिंह पहलवान उपस्थित रहे।

श्रममंत्री का आश्वाशन

आपको बता दे की दिसंबर 20 को जब समिति ने ईपीएस 95 पेंशनवृद्धि के विषय में श्रममंत्री से चर्चा की थी तब श्रममंत्री जी की ओर से भी ठोस आश्वाशन मिला है की बजट तक धैर्य रखे आपकी पेंशनवृद्धि का काम हो रहा है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment