रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. शनिवार को सीएम ने लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है. जिसके तहत लाड़ली बहनो के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किये गए है इसके आलावा भी लाड़ली बहनो को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सावन के महीने में सौगात दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के अकाउंट में 1897 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है. और लाड़ली बहनो को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं सहित लाड़ली बहनो को रक्षाबंधन का गिफ्ट भी दिया है।
लाड़ली बहना योजना की 15 वीं क़िस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में स्व सहायता समूह सम्मेलन और रक्षाबंधन उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सिंग क्लिक से लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए और अपनी शुभकामनाएं दी. लाड़ली बहनो को हर महीने की तरह इस बार भी लाड़ली बहना योजना की 15वीं क़िस्त के 1250 रुपये उनके आकउंट में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किये गए।
लाड़ली बहना योजना रक्षाबंधन गिफ्ट 250 रुपये।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनो को रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर 250 रुपये उनके खाते में डाले आपको बता दे की यह 250 रुपये की राशि, लाड़ली बहनो को मिलने वाले 1250 रुपये की राशि के अतिरक्त दिए गए है। इस तरह से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के अकाउंट में 1897 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।
लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिलीफ योजना के 450
इसके साथ ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर योजना जिसे गैस सिलेंडर रिलीफ योजना भी कहा जाता है उसके तहत 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 52 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए गए है। इस तरह से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनो को सावन के माह में तोफे पर तोफे दिए है।
और कुल मिलाकर लाड़ली बहनो को 1950 रुपये उनके खाते में डाले गए है जिसमे 1250 रुपये लाड़ली बहना योजना की 15 वीं क़िस्त, 250 रुपये रक्षाबंधन का गिफ्ट और 450 रुपये गैस रिलीफ योजना के तहत लाड़ली बहनो के खाते में ट्रांसफर किये गए है।
लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करें?
लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
- ऑनलाइन पोर्टल:
- मध्य प्रदेश सरकार का लाड़ली बहना योजना का आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- अपने आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी दर्ज करें।
- ओटीपी प्राप्त करें और उसे दर्ज करें।
- आपकी योजना की स्थिति और भुगतान की जानकारी प्रदर्शित होगी।
- ग्राम पंचायत:
- अपने गाँव की ग्राम पंचायत में जाकर योजना से संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।
- वे आपके आवेदन की स्थिति और भुगतान की जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
- बैंक:
- जिस बैंक खाते में आपको भुगतान होना है, उस बैंक की शाखा में जाकर अपनी पासबुक लेकर जाएं।
- बैंक कर्मचारी आपके खाते में हुए लेनदेन की जानकारी आपको दे सकते हैं।
यह भी पढे :