पति के नाम का गैस कनेक्शन, लाड़ली बहना के नाम हो सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आलीराजपुर में कहा की अगर गैस कनेक्शन पति के नाम है तो उसे लाड़ली बहना के नाम करा सकेंगे।

सोंडवा विकासखंड के ग्राम उमराली में 905.46 करोड़ रूपये की माइक्रो उद्वहन सिचाई परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को मंच पर बुलाकर कहा गैस एजेंसी वालो को निर्देश दिए जाएं की जिन लाड़ली बहनों के नाम से गैस कनेक्शन नहीं है और उनके पति के नाम पर है तो उसे लाड़ली बहना के नाम किया जाएं।

लाड़ली बहना के नाम ट्रांसफर हो सकेगा, पति के नाम का गैस सिलेंडर।

दरअसल, शिवराज ने उज्जवला और लाड़ली बहना को एक सितम्बर से रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। जिसमे उज्ज्वला योजना धारी और लाड़ली बहनो को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना है। लेकिन कई लाड़ली बहने ऐसे है जिनके नाम पर गैस सिलेंडर नहीं है।

तो अब ऐसे लाड़ली बहनो के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है की जिन लाड़ली बहनो के नाम पर गैस सिलेंडर नहीं है और उनके पति के नाम पर सिलेंडर है तो वह उसे लाड़ली बहना के नाम पर ट्रांसफर कर 450 रुपये वाली गैस सिलेंडर योजना का लाभ ले सकते है।

इसके अलावा सीएम ने कहा – अभी सिलेंडर बाजार भाव पर ही लेना होगा, सिलेंडर के शेष रुपये मै बहनो के खाते में डालूंगा। मै आपका भाई हूँ और आप सब मेरे परिवार के सदस्य।

450 में गैस सिलेंडर के लिए दस्तावेज।

  • गैस कनेक्शन हो
  • कंस्यूमर नंबर
  • गैस कनेक्शन आईडी
  • लाड़ली बहना रजिस्ट्रेशन नंबर
  • आधार कार्ड
  • समग्र आड़ी

450 में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कैसे करे।

लाड़ली बहना योजना की ऐसे बहनायें, जिनके स्वयं के नाम पर गैस सिलेंडर का कनेक्शन है वह 450 में गैस सिलेंडर की योजना का लाभ लेने के लिए जंहा से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे थे वही से 450 में गैस सिलेंडर के लिए भी फॉर्म भर सकेंगी।

आपको बता दे की प्रदेश में लगभग 1.87 करोड़ गैस कनेक्शन है जिसमे से 82 लाख उज्वला योजना के कनेक्शन है और 20 लाख कनेक्शन लाड़ली बहनाओ के नाम पर है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment