8th pay commission news : प्रधानमंत्री मोदी से बड़ी मांग

8th pay commission news : लोकसभा सांसद सदस्य आनंद भदौरिया ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लाखो केंद्रीय कर्मचारी और राज्य के कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को जल्द से जल्द लागु करने की मांग की है। आपको बता दे की आठवे वेतन आयोग की मांग लगातार उठ रही है कर्मचारियों और श्रमिक संघठनो को उम्मीद थी की इस लोकसभा सत्र में 8वे वेतन आयोग के गठन पर कोई चर्चा जरूर होंगी लेकिन होता हुआ नजर रही आया है।

MP Anand Bhadoria wrote a letter to the Prime Minister

आठवे वेतन आयोग को लागु करने के लिए सांसद आनंद भदौरिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पत्र लिखा है पत्र में उन्होंने कहा की –

महोदय, मैं आपका ध्यान 8वें वेतन आयोग के गठन के संबंध में आकृष्ट करते हुए सादर अवगत कराना चाहता हूँ कि देश के विकास में एवं सरकार की योजनाओं को धरातल पर आम जनमानस तक पहुँचाने में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

MP Anand Bhadoria wrote a letter to the Prime Minister

सरकारी कर्मचारियों का वेतनमान, भत्ते एवं अन्य सेवा शर्तें समय-समय पर समीक्षा एवं अद्यतन किये जाने की आवश्यकता होती है ताकि वे महंगाई और जीवनयापन की बढ़ती लागत का सामना कर सकें। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हुए काफी वक्त हो चुका है और इस दौरान जीवनयापन की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अस्तु माननीय प्रधानमंत्री महोदय से अनुरोध है कि 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें, मुझे श्विास है कि आप इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अवश्य विचार करेंगे।

सांसद श्री आनंद भदौरिया ने लोकसभा में भी उठाया था मुद्दा

सांसद भदौरिया ने कहा हर 10 वर्ष में वेतन आयोग गठित किया जाता है. इसके लिए कमिटी का गठन होता है, लेकिन अभी तक कमिटी का गठन भी नहीं हुआ है इसके बिना इसकी रिपोर्ट कैसे पेश होंगी. आमतौर पर, 1 से 2 साल कमेटी को स्टडी करने में लग जाते हैं. ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि 2024 में ही कमिटी का गठन किया जाए. कर्मचारी यूनियन लगातार इसके गठन की माँग उठा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर 3 से 4 बार सरकार को अभ्यावेदन भी दिए जा चुके हैं, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

8th pay commission news के साथ यह भी पढ़ें :

Leave a Comment