latest news about eps95 pension : महाराष्ट्र के सम्मानीय 5 सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री श्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली में दिनांक 13.12.2024 को मुलाकात कर EPS पेंशनर्स की प्रलंबित मांगों पर चर्चा की है।
महाराष्ट्र के 5 सांसदों की श्रम मंत्री से eps 95 पेंशनवृद्धि के लिए मुलाकात।
दिनांक 13.12.2024 को लातूर महाराष्ट्र के सांसद माननीय श्री डॉ. शिवाजी कालगे जी, जालना के सांसद माननीय श्री डॉ.कल्याण काले, नांदेड़ के सांसद माननीय श्री रवींद्र चव्हाण, अमरावती के सांसद माननीय श्री बलवंत वानखेड़े व नासिक के सांसद माननीय श्री राजाभाऊ वाजे जी केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री माननीय श्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिनांक 13.12.2024 को मिले और ईपीएस 95 पेंशनधारको की पेंशन वृद्धि को लेकर चर्चा की गई है।
latest news about eps95 pension
माननीय सांसदों के द्वारा NAC द्वारा उठाई जा रही EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के विषय में श्रममंत्री से चर्चा की व सभी 5 सांसद महानुभावों द्वारा लिखे गए शिफारिश पत्र के साथ NAC की मांगों का ज्ञापन भी माननीय श्रम मंत्री महोदय जी को सौंपा व EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने हेतु निवेदन किया गया है।
श्रममंत्री का ईपीएस 95 पेंशनवृद्धि का आश्वासन
माननीय श्रम मंत्री महोदय जी ने सांसद महानुभावों को EPS 95 पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए कहा कि NAC के प्रतिनिधि मंडल से हम चर्चा कर चुके हैं. EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के समाधान हेतु सरकार सकारात्मक है व जल्दी ही इसका समाधान निकाला जा रहा है
NAC ने जताया आभार
ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगो को श्रम मंत्री तक पहुंचाने के लिए एनएसी समिति ने सभी माननीय 5 सांसद महानुभावों का विशेष आभार किया है और महाराष्ट्र के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर सहित पूरी NAC महाराष्ट्र टीम व संबंधित जिलों के NAC नेताओं को पेंशनर्स की भावनाओं व तथ्यों को संबंधित सांसद महोदयों तक पहुंचाने हेतु शत शत नमन किया और माननीय श्रम मंत्री महोदय जी के प्रति विशेष आभार व वह अपना वचन शीघ्र निभाएं, यही अपेक्षा की।
यह भी पढ़े :