ईपीएस 95 पेंशनभोगीयो ने, मथुरा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की।

आज दिनांक 11 12 2024 को ईपीएस 95 पेंशनभोगीयो ने माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी से एनएसी राष्ट्रीय संगठन समिति के पेंशनर चौधरी पूरन सिंह, राष्ट्रीय उत्पाद अध्यक्ष 95 मथुरा धर्म सिंह पहलवान, जिला सचिव मथुरा करण सिंह, जिला अध्यक्ष मथुरा अशोक बाबू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू गुप्ता आगरा, बालों ने श्रीमती सांसद जी से वार्ता की और ईपीएस 95 पेंशनभोगियो की न्यूनतम पेंशन वृद्धि समेत चारसूत्रीय मांगो को जल्द मंजूर करने की गुजारिस की है।

ईपीएस 95 पेंशनभोगीयो को मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का आश्वासन।

ईपीएस 95 पेंशनभोगीयो की मुलाकात पर माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने ईपीएस 95 पेंशन के मामले पर पुनः श्रम मंत्री मनसुख मांड्या जी से बात करने की वह मोदी जी से वार्ता करने का पूरा आश्वासन दिया है और कहा की आपकी बाते ऊपर तक जरूर कराऊंगी आप पर राधे-राधे की कृपा जरूर होगी।

क्या है ईपीएफ के पेंशनर्स की मांगे।

  1. न्यूनतम पेंशन को 1000/- से बढ़ाकर 7500/- प्रति महीना किया जाये साथ ही महंगाई भत्ता मंजूर किया जाएं. यह उचित मांग, कोश्यारी समिति राज्यसभा पिटीशन 147 की सिफारिश के अनुसार की गई है।
  2. EPS95 पेंशनरों और उनके जीवनसाथी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिले।
  3. सभी पेंशनरों को बिना किसी भेदभाव के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय दिनांक 04.10.2016 और 04.11.2022 के अनुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का लाभ मिले।
  4. गैर ईपीएस पेंशनरों को योजना में शामिल करे या न्यूनतम रु. 5000/- मासिक पेंशन दी जाये।

यह भी पढ़े :

1 thought on “ईपीएस 95 पेंशनभोगीयो ने, मथुरा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की।”

  1. हेमा मालिनी जी प्रधानमंत्री से NAC team से तिन चार साल पहले दोबारा करवाईं वादा प्रधानमंत्री ने दिया मगर कोई आज तक कुछ भी पेंशन में वृद्धि नहीं हुआ बहुत सारे वृद्धजनों इन्तज़ार करते करते गूजर गाये और भी प्रधानमंत्री का झूठे ग्रान्टी तरह सिर्फ आश्वासन ईपिएस-95 वृद्धजनों मिलती रहेंगी तब तक औरों पेंशन गूजर जाएंगे। प्रधानमंत्री को जरा भी शर्म नहीं वे खुद पिछले दिनों का (ओपिएस) चार पांच पेंशन के साथ सरकारी सभी नेताओं तथा मंत्रियों बेनिफिट लेते हैं।

    Reply

Leave a Comment