ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500

ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक रावत ने बताया कि देश भर के 78 लाख पेंशनर्स के लिए, NAC पेंशनर का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिला और न्यूनतम पेंशन 7500 रूपये महीना और डीए की मांग की।

NAC के अशोक रावत ने वित्तमंत्री के सामने राखी मांगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने वित्त मंत्री को बताया कि पिछली बार उनसे मुलाकात में समिति की ओर से पेंशन बढ़ोतरी के संबंध में कुछ तथ्यपरक सुझाव दिए गए थे और मंत्री की ओर से इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था।

बजट 2025 में पेंशनवृद्धि की घोषणा

प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से कहा कि आगामी बजट में ईपीएस-95 की न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़कर 7500 रूपये महीना तथा महंगाई भत्ते का प्रावधान किया जाये जाये वृद्ध पेंशनर्स को मुफ्त मेडिकल सुविधा का लाभ देकर न्याय करने का कष्ट करें, क्योंकि देश के 78 लाख पेंशनर अंत्योदय श्रेणी से भी निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे हैं।

आपको बता दे की इससे पहले समिति ने श्रम मंत्री मनसुख मंडविया से भी मुलाकत की थी और उन्होंने भी ईपीएस 95 पेंशनधारको को आस्वस्त किया था की आपकी मांगो पर कार्य हो रहा है। और अब वित्तमंत्रालय से भी आश्वाशन मिला है जिससे ईपीएस 95 पेंसिनधारको में बजट पर पेंशनवृद्धि की घोषणा की आस जगी है।

वित्त मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि आपकी मांग जायज है और हमारी सरकार वृद्ध पेंशनर्स के उद्धार के लिए हर संभव प्रयास करेगी। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक रमाकांत नरगुंड, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ पीएन पाटिल, राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा और बीएस राणा शामिल रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *