शिर्डी के सांसद श्री भाऊसाहेब वाकचौरे ने श्रममंत्री से पेंशनवृद्धि की मांग की।

ईपीएस 95 पेंशन समाचार : महाराष्ट्र के सम्मानीय सांसदों द्वारा केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री श्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से मुलाकात कर EPS पेंशनर्स की प्रलंबित मांगों पर चर्चा व NAC के ज्ञापनों पर शिफारिश पत्र सौंपने का क्रम जारी है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के 5 सांसदों ने माननीय श्रममंत्री जी से मुलाकात कर उन्हें ईपीएस 95 पेंशनवृद्धि के लिए ज्ञापन दिया था और महाराष्ट्र शिर्डी के सांसद श्री भाऊसाहेब वाकचौरे ने भी श्रममंत्री से मुलाकात कर ईपीएस95 पेंशन में वृद्धि करने की मांग की है।

ईपीएस 95 पेंशन समाचार, श्रममंत्री से ईपीएस95 पेंशनवृद्धि की मांग।

शिर्डी के सांसद माननीय श्री भाऊसाहेब वाकचौरे जी ने दिनांक 13.12.2024 को माननीय केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री महोदय जी के साथ दिल्ली में मुलाकात की, EPS 95 पेंशनर्स की प्रलंबित मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की, NAC के ज्ञापन के साथ विशेष शिफारिश पत्र भी सौंपा व प्रलंबित मांगों को मंजूर करने हेतु माननीय श्रम मंत्री महोदय से निवेदन भी किया की वृद्ध ईपीएस95 पेंशनर्स की मांगो पर सरकार जल्द ध्यान दे।

श्रममंत्री ने दिया आश्वासन

माननीय श्रम मंत्री महोदय जी ने सांसद महोदय जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के समाधान हेतु सरकार सकारात्मक है व जल्दी ही इसका समाधान निकाला जा रहा है।

एनएसी समिति ने सांसद महोदय का आभार जताया।

समिति ने कहा की आपको ज्ञातव्य हो कि NAC के पश्चिम भारत के संघटक श्री सुभाष पोखरकर जी NAC की अहिल्यानगर टीम के साथ दिनांक 01 व 08 दिसम्बर 2024 को माननीय सांसद महोदय जी से मिले थे व पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु माननीय श्रम मंत्री जी से मुलाकात करने का आग्रह किया था।

जिसपर सांसद महोदय ने प्रतिक्रिया देते हुए श्रम मंत्री से ईपीएस95 पेंशनवृद्धि की बात की है इसके लिए माननीय सांसद श्री भाऊसाहेब वाकचौरे जी का विशेष आभार किया है और साथ ही श्री सुभाष पोखरकर जी, संघटक पश्चिम भारत सहित NAC अहिल्यानगर टीम का पेंशनर्स की भावनाओं व तथ्यों को माननीय सांसद जी तक पहुंचाने हेतु शत शत नमन किया साथ ही माननीय श्रम मंत्री महोदय जी के प्रति विशेष आभार व वह अपना वचन शीघ्र निभाएं यह अपेक्षा प्रगट की है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment