latest eps 95 news : हाल ही में दिल्ली के जंतर मंतर पर ईपीएस 95 पेंशनर्स के धरना प्रदर्शन के बाद एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी के निर्देशानुसार NAC की केंद्रीय टीम ने दिल्ली पहुंचकर दिनांक 07.08.2024 से दिनांक 09.08.2024 तक विशेष अभियान अंतर्गत पक्ष-विपक्ष के कई सांसदों से मुलाकात की है। एनएसी का मानना है पार्टी प्रेम से ऊपर उठकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के कई नेता EPS95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन वृद्धि के लिए समर्थन में आए है।
latest eps 95 news सांसदों से मिले पेंशनर्स !
एनएसी के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत, NAC की 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा व धुलिया (महाराष्ट्र) के NAC नेता श्री संजय पाटील जी ने कुछ और माननीय सांसद महोदयों व प्रतिभाशाली महानुभावों से मिली, उन्हें EPS95 पेंशनर्स की व्यथा व तथ्यों से अवगत कराया, ज्ञापन भी सौंपे व पेंशनर्स की मांगों के समर्थन में उनकी प्रतिक्रिया भी जानने की कोशिश की. एनएसी के अनुसार मिली latest eps 95 news के अनुसार कुछ महानुभावों की प्रतिक्रिया निम्न रही।
बलिया (उत्तर प्रदेश) के माननीय सांसद श्री सनातन पाण्डेय जी (स. पा.) ने कहा कि – वृद्ध EPS पेंशनर्स के मुद्दे पर हम पूर्ण रूप से मदद करेंगे.
नंदुरबार (महाराष्ट्र) के माननीय सांसद श्री गोवाल पालवी जी (कांग्रेस) ने कहा कि – हमारी ओर से माननीय सांसद छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने संसद में अपनी बात रखी हैं, हम एक दूसरे के संपर्क में हैं व आपको न्याय दिलाकर ही रहेंगे.
लातुर (महाराष्ट्र) के माननीय सांसद श्री शिवाजी कालगे जी (कांग्रेस) ने बताया कि NAC के नांदेड़ अधिवेशन में उपस्थित नहीं रह सका था लेकिन मैंने शुभकामनाएं भेजी थी. हमारे क्षेत्र के सदस्य भी प्रभावित हैं, पेंशनर्स की मांगों के मुद्दे पर हम पूरा प्रयत्न कर रहें हैं.
भूतपूर्व राज्य मंत्री (बक्सर – बिहार) श्री अश्विनी कुमार चौबे जी (भाजपा) ने ज्ञापन स्वीकारते हुए कहा कि काफी दिनों से आपका मुद्दा प्रलंबित है. मैं, मेरी ओर से जरूर प्रयत्न करूंगा.
कानपुर (उत्तर प्रदेश) के माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी (भाजपा) ने कहा कि यह जेष्ठ नागरिकों से जुड़ा हुआ मुद्दा है, हमारे क्षेत्र कानपुर के EPS95 पेंशनर्स भी संघर्ष कर रहे हैं जिसका हमें संज्ञान है. सरकार जल्दी ही आप लोगों की मांगों पर ध्यान देगी ऐसा मुझे विश्वास है.
बालासोर (उड़ीसा) के सांसद तथा पूर्व राज्यमंत्री श्री प्रताप सारंगी जी (भाजपा) ने कहा कि आप लोगों के द्वारा दिए हुए दस्तावेजों का मैं दो दिन में अभ्यास करूंगा इसके बाद ही इस विषय पर मुझे क्या करना है, जो उचित है वह जरूर करूंगा.
अमरावती (महाराष्ट्र) के सांसद श्री बलवंत वानखड़े जी (कांग्रेस) ने कहा कि – मैं मेरी ओर से पूरा प्रयत्न करुंगा कि आप सभी का काम जल्दी हो.
उत्तर मध्य मुंबई (महाराष्ट्र) की सांसद श्रीमती वर्षा गायकवाड जी (कांग्रेस) ने कहा कि आपके विषय पर लगभग हम सभी की सहमति है, सरकार को आपका काम करना ही पड़ेगा.
सांगली (महाराष्ट्र) के सांसद श्री विशाल पाटिल जी (निर्दलीय) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आपकी मांगे सही है, हम सभी आप लोगों को जरूर न्याय दिलवाएंगे. जब तक वृद्ध पेंशनर्स की मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे न ही सरकार को चैन से बैठने देंगे.
बीड (महाराष्ट्र) के सांसद श्री बजरंग सोनवणे जी (राष्ट्रवादी – शरद पवार) ने कहा कि आप वृद्ध पेंशनर्स को न्याय दिलाने हेतु हम वचनबद्ध हैं.
हलियाल, उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक) से 9 बार MLA रहे एवं प्रभावी नेता मा. श्री रघुनाथ देशपांडे जी(कांग्रेस) को भी NAC टीम ने ज्ञापन सौंपा. मा. श्री देशपांडे जी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से जो भी मैं कर सकता हूं आपकी मदद जरूर करुंगा.
मा. श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी भूतपूर्व सांसद मेरठ (उत्तर प्रदेश) (भाजपा) से भी NAC टीम ने मदद मांगी तथा उन्हें भी ज्ञापन सौंपा. मा. श्री अग्रवाल जी ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार EPS95 पेंशनर्स का विषय जोर-शोर से चल रहा है. कुछ तकनीकी कारणों से विलंब हुआ है. मैं भी अपनी ओर से जो कुछ किया जा सकता है करुंगा.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मा. श्री बी एल संतोष जी से भी NAC टीम ने मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उन्हें स्पष्ट बताया कि सन 12-13 में पेंशनर्स का मुद्दा बीजेपी पार्टी ने ही उठाया था, कृपया इस विषय पर तुरंत ध्यान दीजिए. इस पर श्री संतोष जी ने कहा कि हमारी दृष्टि से यह महत्वपूर्ण विषय है. इस विषय के समाधान हेतु हमारी ओर से हम पूरा-पूरा प्रयास करेंगे क्योंकि यह विषय संवेदनशील, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित है व आप लोगों के द्वारा सतत ध्यान में लाया जा रहा है.
भूतपूर्व रक्षा राज्यमंत्री व EPS95 पेंशनर्स की आवाज को अखंडित सरकार तक पहुंचाने वाले मा. श्री सुभाष भामरे जी (भाजपा) से भी NAC टीम ने मुलाकात की व अभी तक के उनके द्वारा किए गए प्रयत्नों के प्रति आभार व्यक्त किया. मा. श्री भामरे जी ने EPS95 पेंशनर्स के प्रति उनकी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि मैंने पहले भी प्रयत्न किया है और अभी भी व्यक्तिगत रूप से आपकी मांगों को मंजूर करवाने हेतु प्रयत्नशील हूं.
भिंड (मध्यप्रदेश) की सांसद मा. श्रीमती संध्या राय जी (भाजपा) से NAC टीम ने मिलने हेतु समय मांगा था. मा. महोदया जी ने समय भी दिया था. NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत जी ने उनसे फोन पर बातचीत की. समय अभाव व संसद शुरू रहने के कारण उनके बताए अनुसार मा. महोदया जी के निजी सचिव श्री कुनाल सोनी जी से विस्तारपूर्वक चर्चा कर दस्तावेज सौंपे गए.
देवरिया उत्तर प्रदेश के सांसद मा. श्री शशांक मणि त्रिपाठी (भाजपा) से भी NAC टीम मिली व उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन स्वीकारते हुए मा. सांसद महोदय जी ने कहा कि आप देवरिया जिले के प्रतिनिधियों को मुझसे मिलने के लिए कहिए. हम हर संभव सहयोग करेंगे.
EPS पेंशनर्स के कल्याण हेतु महाराष्ट्र के अधिकांश सांसद महानुभावों को एक साथ लेकर, प्रयत्न करने वाले माननीय सांसद श्री धैर्यशील माने जी (शिव सेना) से भी NAC की केंद्रीय टीम ने उनसे मिलकर उनके प्रति आभार प्रकट किया. मा. सांसद महोदय ने बताया कि EPS95 पेंशनर्स की मांगे जायज हैं. हम सभी मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर EPS पेंशनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे है.
इसी क्रम में मा. परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी व पेंशनर्स की शुभचिंतक मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी से भी मुलाकात कर NAC टीम द्वारा ज्ञापन/दस्तावेज सौंपे गए है।
इसके अलावा जब 31 जुलाई 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर ईपीएस 95 पेंशनधारको का धरना प्रदर्शन हुआ तब महाराष्ट्र के 12 सांसदों ने धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया और इसके बाद महाराष्ट्र के सभी सांसदों ने मिलकर इस मुद्दे हो प्रधानमंत्री पहुंचाने का वादा भी किया था।
लोकसभा में कई सांसदों ने दिखाया सर्थन
लोकसभा में भी सांसद सुप्रिया सुले वे महाराष्ट्र के बारामती से निर्वाचित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता है. केरल की कोल्लम सीट से रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के संसद श्री एन के प्रेमचंद्रन, कोल्हापुर महाराष्ट्र श्री छत्रपति शाहू महाराज, इसके अलावा एम संमुगम डीएमके सांसद ने और शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविन्द सावंत भी इस लोकसभा सत्र में ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन वृद्धि के लिए आवाज उठा चुके है।
latest eps 95 news के साथ यह भी पढ़े :