EPS 95 Minimum Pension 7500 पर श्रम – मंत्रालय से आया जवाब

मा. श्री भाऊसाहेब वाकचौरे जी संसद सदस्य शिर्डी के पत्र के जवाब में श्रम मंत्री मनसुख मंडविया जी ने अपने पत्र में EPS 95 Minimum Pension 7500 पर जवाब दिया है जिसके बारे में एनएसी की ओर से जानकारी दी गई है जब एनएसी के नेता मा. कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम की भेट सांसद सदस्य मा. श्री भाऊसाहेब वाकचौरे जी से हुई।

EPS 95 Minimum Pension 7500

EPFO के अंतर्गत आने वाले 79 लाख पेंशनधारको की पिछले 8 वर्षो से मांग चल रही है की अभी जो न्यूनतम पेंशन 1000 / – रुपये दी जा रही है उसे बढ़ाकर 7500 / – रुपये किया जाये और उस पर मंहगाई भत्ता साथ ही पेंशनधारको को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाये।

इस मांग को लेकर पेंशनधारको की ओर से मा. श्री भाऊसाहेब वाकचौरे जी संसद सदस्य शिर्डी ने श्रम मंत्री को एक पत्र लिखा था जिसके जवाब में श्रम मंत्री ने दिनांक 8 मई 2025 को पत्र लिखकर पेंशन के बारे में जानकारी दी है। और कहा है की – मैं आपके द्वारा उठाए गए बिंदुओं की सराहना करता हूं और सूचित करता हूं कि सरकार EPS95 योजना के अंतर्गत श्रमिकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।

ईपीएस 95 पेंशन पर सांसद महोदय ने बताया की

एनएसी का एक प्रतिनिधि मंडल जब सांसद महोदय श्री भाऊसाहेब वाकचौरे जी से 19 जून को मिला तो उन्होंने बताया की मेरे संसदीय क्षेत्र शिर्डी की समस्याओं में मेरी ओर से EPS95 पेंशनर्स की मांगे प्राथमिकता में प्रथम क्रमांक पर है। इस विषय पर मैं लगातार पिछले वर्षों से सतत् प्रयत्नशील हूं।

मा. श्रम मंत्री जी से आपकी समस्याओं को लेकर मैं स्वयं प्रत्यक्ष मिल कर विस्तार पूर्वक चर्चा कर चुका हूं। अभी भी विशेष प्रयत्न कर रहा हूं NAC के पदाधिकारी श्री सुभाष पोखरकर जी मेरे सतत संपर्क में रहकर मुझे याद दिलाते रहते हैं .आगे उन्होंने बताया कि दिनांक 08.05.2025 को मा. श्रममंत्री श्री मनसुख मांडविया जी से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने लिखित रूप से स्पष्ट किया है कि – मैं आपके द्वारा उठाए गए बिंदुओं की सराहना करता हूं और सूचित करता हूं कि सरकार EPS95 योजना के अंतर्गत श्रमिकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।

Answer from Labor Ministry on EPS 95 Minimum Pension 7500

यह भी पढ़े :

Leave a Comment