EPS 95 PM Modi | भरी जनसभा में न्यूनतम पेंशन 10 हजार पर खेला !

EPS 95 PM Modi NEWS 2024 : ईपीएस 95 पेंशन को लेकर बड़ी खबर निकल कर आ रही है दिनांक 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिए सोलापुर पहुंचे थे और इसी सभा में प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने ही मा. श्री नरसय्या आडम जी ने स्वयं ईपीएस 95 पेंशन की न्यूनतम पेंशन को 1000/- से बढ़ाकर 10000/- रुपये प्रति महीने करने की मांग कर दी।

EPS 95 PM Modi NEWS 2024

19 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोलापुर में आयोजित जनसभा में कार्यक्रम के आयोजक श्री नरसय्या आडम जी ने उनके भावपूर्ण भाषण में EPS योजना अंतर्गत कोश्यारी समिति की शिफारिसो को लागू करते हुए मिनिमम पेंशन रु.1000/- को बढ़ाकर रु.10000 /- करने की मांग माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखी व यह भी मांग रखी कि इस पेंशन वृद्धि की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री जी आज की इसी जनसभा में करें।

साथ ही आडमजी ने अपने भाषण में माननीय प्रधानमंत्री जी को यह भी याद दिलाया कि – माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी भी EPS95 पेंशनर्स की इसी समस्या को लेकर समाधान हेतु आपके पास आई थी। आगे उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 5 हजार पेंशनर्स हर माह मरते जा रहे है।

NAC ने की थी पेंशन वृद्धि की सिफारिस

ज्ञातव्य हो कि NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में NAC सोलापुर की टीम शहर अध्यक्ष श्री शशिकांत भुसारे व लक्ष्मण महाराज चव्हाण के नेतृत्व में दो – तीन बार श्री नरसय्या आडम जी से मिले थी व उन्हें पेंशनर्स की भावनाओं से अवगत कराया था।

सोलापुर के संसद सदस्य मा. श्री डॉ. सिध्देश्वर स्वामी जी ने भी NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिखा गया पत्र मा. प्रधानमंत्री जी को सौंपा व उन्होंने भी पेंशनर्स की 4 सूत्री मांगों को मंजूर करवाने हेतु सिफारिश की।

यह भी ज्ञातव्य हो कि सोलापुर के संसद सदस्य श्रीमान डॉ. सिध्देश्वर स्वामी जी से श्री सुभाष पोखरकर, डी. एम. पाटील, देवीसिंह जाधव, अजित घाडगे, वालके आप्पा व संजय पाटील इत्यादि NAC पदाधिकारी पहले ही मिलकर ज्ञापन दे चुके थे।

आपको यह भी बता दे की सार्वजनिक जनसभा में पहली बार सीधे प्रधानमंत्री जी से वृद्ध पेंशनर्स की मांग रखने वाले श्री नरसय्या आडम जी पहले व्यक्ति है। वही पर सोलापुर के संसद सदस्य मा. डॉ. सिध्देश्वर स्वामी जी ने भी प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर ईपीएस 95 पेंशन वृद्धि की मांग की है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *