मोबाइल से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र Digital Life Certificate कैसे जमा करें

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने पेंशनर्स को अब बैंक, पोस्ट ऑफिस, ईपीएफओ के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। श्रम मंत्रालय ने फेस ऑथिन्टिफिकेशन (Face Authentication) सुविधा के तहत अब पेंशनर्स को घर से ही, मोबाइल एप्प (mobile app) के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने की सुविधा दे दी है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी, ईपीएफओ के पेंशनर्स इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है ?

जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन पाने वाले व्यक्ति के जीवित होने का प्रमाण होता है। पेंशन पाने वाले व्यक्ति को जबतक पेंशन दी जाती है। जबतक वह जीवित होता है। और अपने जीवित होने का प्रमाण प्रतिवर्ष, पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र (life Certificate) जमा कर के देना होता है।

आम तौर पर पेंशन पाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra) जरूरी है। पेंशनर को यह प्रमाण पत्र पेंशन बांटने वाली एजेंसी देती है। इसके लिए पेंशनर को उस एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थिर रहना पड़ता है। दूसरा उपाय है कि कार्यस्थल के, दफ्तर के अधिकारी की ओर से जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जाए। यह बैंक, पोस्ट ऑफिस, पेंशन बाटने वाली एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति देकर जमा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र क्या है ?

रिटायरमेंट के बाद पेंशनर को कई तरह की समस्या आती है। बुढ़ापा में बैंक या पेंशन एजेंसी में जाना, कभी वृद्ध पेंशनरों को अपने परिवार के पास से दूर किसी दूसरी जगह पर रहना होता है। कई लोग सर्विस खत्म होने पर अपना निवास स्थान बदल लेते है। इससे पेंशन लेने में दिक्कत आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने डिजिटल प्रमाण पत्र (Digital Praman Patra) शुरू किया है।

पेंशनर्स को बढ़ती उम्र के कारन हो रही समस्या, बैंको तक जाने में असतार्थता, फिंगर प्रिंट का काम नहीं करना, आँखों की रौशनी कम होना। आदि सभी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए अब घर से ही, मोबाइल के जरिये जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने की सुविधा दे दी गई है। आइये इस सुविधा के बारे में अधिक समझते है।

क्या है ? फेस ऑथिन्टिफिकेशन (Face Authentication) सुविधा।

फेस ऑथिन्टिफिकेशन (Face Authentication) सुविधा के माध्यम से केवल आपका चेहरा पहचान कर ही आपका जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा हो जायेंगा। इसके लिए आपका आधार कार्ड बना होना जरुरी है।

फायदे Benefits

  • कोई भी एंड्रोयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करें।
  • किसी भी बाहरी उपकरण की आश्यकता नहीं।
  • किसी बैंक में, पोस्ट ऑफिस, ईपीएफ ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं।
  • चिंता की कोई बात नहीं अगर बायो – मैट्रिक आपकी उंगली की पहचान नहीं कर रहा, तब भी जमा हो पायेंगा, जीवन प्रमाण पत्र।

आवश्यकता Requirement

  • एंड्रायड स्मार्टफोन।
  • इंटरनेट कनेक्शन।
  • पेंशन देने वाले प्राधिकरण (बैंक / पोस्ट ऑफिस अन्य) के यहाँ पंजीकृत आधार नंबर।
  • मोबाइल कैमरा का रिजुलेशन 5 एम.पी. या उससे ज्यादा।

प्रकिया – How to submit digital life certificate online in mobile app

  • गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस रीडर ऐप डाउनलोड करें।
  • जीवन प्रमाण फेस एप्लिकेशन को https://jeevanpramaan.gov.in/package/download से डाउनलोड करें।
  • फाइल डाउनलोड से ऐप को इंस्टाल करें और आवश्यक अनुमति दें
  • ओपरेटर प्रमाणीकरण प्रक्रिया करें और ओपरेटर का चेहरा स्कैन करे। (यह एक बार की प्रक्रिया है, पेंशनभोगी ओपरेटर भी हो सकता है)
  • मोबाइल, पेंशन के प्रमाणीकरण एवं डी .एल .सी. जेनरेशन हेतु तैयार है।
  • पेंशनर विवरण को भरें
  • पेंशनर की लाइव फोटोग्राफ स्कैन करें (सामने की पोज पलकें झपकाते हुऐ किसी ऐक्सप्रेशन के उचित रोशनी में लें)
  • सबमिट – पेंशनर प्रमाणीकरण के वक्त दिए गए मोबाईल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें डी .एल .सी (जीवन प्रमाण पत्र) डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया होगा।
How to submit digital life certificate online in mobile app

इसके अलावा यदि आप सक्षम है तो अपने नजदीकिय बैंक शाखा, पोस्ट ऑफिस, ईपीएफ ऑफिस या पेंशन वितरण कम्पनी जाकर भी आप जीवन प्रमाण पत्र (life certificate) जमा करवा सकते है।

आप इस वीडियो को देखकर भी अधिक समझ सकते है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *