EPFO कार्यालय पर, ईपीएस 95 पेंशनभोगियों ने किया वोरोध प्रदर्शन।

At EPFO office, old pensioners of EPS 95 protested : आज 12 जनवरी 2024 को देश के लगभग सभी ईपीएफओ कार्यालय पर ईपीएस 95 पेंशनरों की ओर से ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले, अलग-अलग जगह पर अपनी न्यूनतम पेंशन को एक हजार रुपये से बढ़ाकर 7500/- रुपये प्रति महीने करने उसे महंगाई भत्ते से जोड़ने और सभी ईपीएस 95 पेंशनभोगियों को मुफ्त मेडिकल सुविधा के लिए विरोध प्रदर्शन कर, श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

पहले भी हुआ धरना प्रदर्शन और मिला आश्वाशन।

आपको अवगत हो की राष्ट्रीय संघर्ष समिति NAC के बैनर टेल 7 दिसंबर 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था और 8 से 14 दिसंबर तक जंतर मंतर पर पेंशनरों का क्रमिक अनसन भी चला, जिसे श्रम मंत्री जी की ओर से आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया।

लेकिन अभी तक अनेकों आश्वासन के बाद कोई ठोस कार्यवाही नहीं दिख रही है पेंशनरों में धीरे-धीरे रोज बढ़ते जा रहा है अगर न्यूनतम पेंशन 7500 प्रति महीना डी ए और उनके पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग जल्दी पूरी नहीं की गई तो देश भर के पेंशनर सड़कों पर उतरेंगे।

ईपीएस 95 पेंशनभोगियों ने आज फिर से जताया विरोध

इसी क्रम में 12 जनवरी को देश के सभी पेंशनर्स ने EPFO के कार्यलयो पर प्रदर्शन कर, श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है जिसमे, ग्वलियर, जबलपुर, नीमच, प्रयागराज, दिल्ली, बुलढाणा आदि कई ईपीएफओ के दफ्तरों पर ईपीएस 95 पेंशनभोगियों ने धरना प्रदर्शन कर श्रममंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।

ईपीएस 95 पेंशनभोगियो की मांगे निम्न है।

  • सभी ईपीएस 95 पेंशनभोगियो की न्यूनतम पेंशन को 1000 रूपये से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति महीना किया जाये साथ ही इसपर मंहगाई भत्ता भी दिया जाये।
  • सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स और उनके परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाये।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन का लाभ दिया जाये।
  • जिन पेंशनधारको को योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें योजना में शामिल किया जाये या कम से कम 5000 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाये।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *