कर्मचारी भविष्य निधि संघठन EPFO ने ज्यादा पेंशन के लिए खास सुविधा सुरु की है। इसके लिए पात्र पेंशनर्स अब ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जॉइंट ऑप्शन के तहत एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। गौरतबल है की नवम्बर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 2014 के एम्प्लोयी पेंशन स्कीम संसोधन को बरकरार रखा था। और पेंशनर्स को उच्च पेंशन का विकल्प चुनने के लिए अवसर दिया था।
- पीएफ निकालते समय नहीं भरा Form 15g तो हो सकता है लाखो का नुकसान
- EPF Pension स्कीम में बदलाव, 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों को फायदा।
कौन कर सकते है हायर पेंशन के लिए आवेदन।
हायर पेंशन के लिए 1 सितम्बर 2014 से पहले रिटायर्ड हो चुके और जॉइंट ऑप्शन के तहत तत्कालीन पेंशन स्कीम को सब्सक्राइब कर चुके कर्मचारी EPFO के इस खास सुविधा के तहत यूएएन पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। पात्र कर्मचारी इस पोर्टल पर जाकर अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
ईपीएफओ ने 29 दिसंबर 2022 को हायर पेंशन के पात्र कर्मचारियों के लिए नवम्बर महीने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागु करने के सम्बन्ध में सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर में EPFO ने कहा की ऐसे पेंशनभोगी जिन्होंने कर्मचारी के रूप में 5000/- रुपये या 6500/- रुपये की तत्कालीन वेतन सिमा से अधिक वेतन में जमा किया था।
जिन कर्मचारियों ने एम्प्लोयी पेंशन स्कीम के सदस्य होने के दौरान पूर्व संसोधन योजना के साथ ईपीएस के तहत जॉइंट ऑप्शन को चुना था और EPFO की ओर से जिन कर्मचारियों को बड़ी हुई पेंशन का कवरेज देने से ख़ारिज कर दिया गया था को सर्कलर के आधार पर अब उन्हें हायर पेंशन का फायदा मिलेंगा वे सभी पात्र कर्मचारी EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई कर सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2022 में अपने फैसले में 2014 के कर्मचारी पेंशन योजना संशोधन को बरकरार रखा था, जिससे ग्राहकों को उच्च पेंशन भुगतान का विकल्प चुनने का एक और अवसर मिला। जो कर्मचारी 1 सितंबर, 2014 को मौजूदा ईपीएस सदस्य थे, वे अपने ‘वास्तविक’ वेतन का 8.33% तक योगदान पेंशन में करते थे। इसके अतिरिक्त योगदान करने वाले इसके लिए पात्र होंगे।
हायर पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- PPO नंबर
- नाम
- जन्मतिथि
- आधार नंबर
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- 5000/- रुपये या 6500/- रुपये से अधिक कंस्ट्रीब्यूशन का सबूत या
- EPFO द्वारा निरस्त किया गया, हायर पेंशन जॉइंट फॉर्म का सबुत या
- पहले से हायर पेंशन मिल रही हो, फिर पेंशन बंद होने का सबूत।
हायर पेंशन के लिए आवेदन कैसे करे How To Apply EPS 95 Higher Pension Online
यदि आप EPFO के 29 दिसंबर 2022 के सर्कुलर के आधार पर पात्र है तो आप निम् स्टेप्स को फॉलो कर अपना आवेदन कर सकते है।
- EPFO मेंबर पोर्टल पर जाये। (यहाँ क्लिक करे)
- अब यह निचे आपको Pension on Higher Salary – online application for validation of joint option NEW का लिंग मिलेंगे इसपर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा जिसमे Application form for validation of joints options, Joint option under erstwhile Para 11(3) and Para 11(4) of EPS, 95 पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। यहाँ क्लिक हियर (Click Here) पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने EPS 95 Higher Pension Joint Option Form Online खुल जायेंगा, जिसमे आवश्यक जानकारी
- PPO नंबर
- नाम
- जन्मतिथि
- आधार नंबर
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- और दिया गया कॅप्टचा उचित जगह पर दर्ज करे।
- अब निचे के बॉक्स में टिक करे और Get OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Validate User के पेज पर आवश्यक जानकरी भरे।
- अब Submit application के पेज से अपना आवेदन सबमिट करे।
- अब आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा जिससे आप अपने आवेदन की स्थति का पता लगा पायेंगे।
यह भी पढ़े :