PPF सुकन्या समृद्धि Small Savings Scheme Interest Rate 2024

Small Savings Scheme Interest Rate 2024 Jan-Mar 2024 : सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस और छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। सरकार ने नए साल पर सुकन्या समृद्धि, FD करने वालो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। और स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज डरो में बढ़ोतरी की है। नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी।

Post Office छोटी बचत योजनाओं ( Small Savings Schemes) में निवेशकों करने वालों के लिए केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष की तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account Yojana) पर 0.20% ब्याज दर और 3 साल की सावधि जमा योजना पर 0.10% ब्याज दर की बढ़ोतरी की है वही पर अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) के लिए दरें पहले की तरह बरक़रार भी रखी है।

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं।

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से 29 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS), 5 साल रेकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इन स्माल सेविंग स्कीम की बड़ी ब्याज दरे।

वित्त मंत्रालय से सर्कुलर में सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दी गई है। वही पर तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर को 7% से बढ़कर 7.1% कर दी गई है। लेकिन वही पर पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दर 7.1%, सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) 8.2% और बचत जमा पर 4% ब्याज दर बरकरार रखी गई हैं।

Small Savings Scheme Interest Rate 2024 Jan-Mar 2024

आइये जानते है छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें? (Small Savings Scheme Interest Rate)

  • Savings Deposit- 4%
  • 1 Year Time Deposit- 6.9%
  • 2 Year Time Deposit- 7%
  • 3 Year Time Deposit- 7.1%
  • 5 Year Time Deposit- 7.5%
  • 5 Year Recurring Deposit- 6.7%
  • Monthly Income Account Scheme- 7.4%
  • Senior Citizen Savings Scheme- 8.2%
  • Kisan Vikas Patra- 7.5%
  • Nationa Savings Certificate- 7.7%
  • Public Provident Fund Scheme- 7.1%
  • Sukanya Samriddhi Account Scheme- 8.2%

आपको बता दे की सरकार हर वर्ष तिमाही आधार पर ब्याज दरे बदलती है। जिसके आधार पर अगल अलग योजाओं में हर तीन माह में ब्याज दर भी परिवर्तित रहती है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment