ईपीएस95 ताजा खबर : राहुल गांधी का ईपीएफ पेंशन वृद्धि पर समर्थन !

ईपीएस95 ताजा खबर : ईपीएस 95 पेंशनधारको की न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए कराने के लिए अब राहुल गांधी से मदद ली जा रही है। लोकसभा में पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरने में राहुल गांधी इस समय एक्टिव नजर आ रहे है और काफी सुर्खियों में है। इसलिए पेंशनर्स अब खुलकर राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी आवाज उठाने की मांग कर रहे हैं।

पिछले 8 वर्षो से हो रही ईपीएस95 पेंशनवृद्धि की मांग

पिछले 8 साल से पेंशनभोगी अपनी न्यूनतम पेंशन में वृद्धि को लेकर बीजेपी नेताओं को नाराज नहीं करना चाह रहे थे। यही वजह थी कि भाजपा सांसदों, मंत्रियों आदि से बार बार मुलाकत कर उनसे ईपीएफ पेंशन में वृद्धि करने की मांग की जा रही थी। लेकिन कोई परिणाम नहीं आने के कारण और पेंशनभोगियों ने अपनी रणनीति में बदलाव कर दिया है। अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर 80 लाख पेंशनभोगियों की आवाज उठाने को कहा जा रहा है।

कांग्रेस सांसदों से हुई मुलाकात

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर पूरा मामला बताया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी राहुल गांधी को पत्र लिखा है। इसी तरह उत्तर प्रदेश ईपीएस 95 संघर्ष समिति की तरफ से भी पत्र लिखा गया है। वही 31 जुलाई को हुए जंतर मंतर के आंदोलन में ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगो का समर्थन करने कांग्रेस के नेता भी पहुंचे, उन्होंने भी इस मामले को राहुल गाँधी तक पहुंचाने का वादा किया था।

ईपीएस95 ताजा खबर : राहुल गांधी का ईपीएफ पेंशन वृद्धि पर समर्थन !

अब, जब यह मुद्दा कांग्रेस के राहुल गाँधी तक पहुंच चूका है तो उन्होंने 10 अगस्त को डॉ आर सी खुटिया को एक पत्र लिखकर बताया है की उनके द्वारा 80 लाख ईपीएस 95 पेंशनधारको के मुद्दे पर जो कदम उठाये गए थे उनके बारे में उन्हें जानकारी है। और उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान दिया है। साथ ही उन्होंने डॉ खुटिया से कहा की आपसे अपेक्षा है की आप इस मजदुर विरोधी सरकार के खिलाफ ऐसे ही आवाज उठाते रहे।

EPS95 Latest News rahul gandhi

इस तरह से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से अपील की गई है कि EPS 95 पेंशनरों (EPS 95 Pensioners) की न्यायोचित मांगों को मंजूर करवाने के लिए प्रयास करें। आपको बता दे की EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 National Struggle Committee (NAC)) देशभर के 78 लाख पेंशनरों की अग्रणी संस्था है, जिसके देश के 27 राज्यों में पेंशनरों के कल्याण हेतु निरंतर कार्यक्रम चलते हैं।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment