लाड़ली बहना ₹1500 इस दिन आएंगी 15वीं क़िस्त और रक्षाबंधन का तोफा

ladli behna yojana 1500 kab milega : लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए सावन का महीना बेहद खास होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस महीने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सावन माह में 10 अगस्त को लाड़ली बहनों को 15वीं क़िस्त के साथ रक्षाबंधन का गिफ्ट भी मिलेगा। पहले यह गिफ्ट 1 अगस्त को मिलना था, जिसे अब बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है।

Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Gift 2024

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की महिलाओं को 1 अगस्त को राखी के सगुन के रूप में ₹250 उनके बैंक खाते में आने थे, जिसे अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे बढ़ाकर 10 अगस्त को देने का फैसला किया है। पिछले वर्ष सावन मास में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रदेश की लाडली बहनों को रक्षाबंधन उपहार के रूप में ₹250 दिए थे। इस बार भी मोहन सरकार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देना चाहती है। इसके तहत लाड़ली बहनों को ₹250 अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिससे 10 अगस्त को ladli behna yojana 1500 यानि लाड़ली बहना योजना के तहत ₹1500 मिलेंगे।

ladli behna yojana 1500 kab milega

लाड़ली बहनों को बेसब्री से इंतजार है कि लाड़ली बहना योजना 1500 कब मिलेगा। मैं आपको बता दूं कि अब आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1500 रुपये उनके खाते में आ जाएंगे, जिसमें से लाड़ली बहना योजना की 15वीं क़िस्त के ₹1250 और रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर ₹250 रुपये शामिल होंगे।

हालांकि, आगे से हर महीने ₹1500 नहीं मिलेंगे। अगस्त के बाद के महीनों में आने वाली लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1250 ही होगी। रक्षाबंधन के उपहार के तौर पर मिल रहे अतिरिक्त ₹250 के चलते इस महीने की राशि ₹1500 पर पहुंची है। मध्यप्रदेश सरकार ने अभी योजना की राशि नहीं बढ़ाई है।

लाड़ली बहना योजना 15वीं क़िस्त (Ladli Behna Yojana 15th Installment)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की है। 10 अगस्त को रक्षाबंधन का शगुन भेंट देने का फैसला किया गया है, जिससे लाडली बहनों के चेहरे पर मुस्कान आई है। सीएम मोहन यादव ने 10 अगस्त को सावन के सगुन के रूप में लाडली बहनों को ₹250 की राशि अंतरित करने का जो फैसला किया है, वह लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1250 रुपये के अतिरिक्त है।

लाड़ली बहना योजना 1500 कब मिलेगा

इस तरह से लाड़ली बहना योजना की 15वीं क़िस्त 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में आएगी, जो कुल ₹1500 होगी, जिसमें ₹1250 रुपये लाड़ली बहना योजना की 15वीं क़िस्त और ₹250 रक्षाबंधन का गिफ्ट होगा।

लाड़ली बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर

इसके अलावा, मोहन सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया है कि लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर एक और सौगात दी जाएगी। अब लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को ₹450 में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा, बाकी की राशि मोहन सरकार प्रतिपूर्ति करेगी।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment