Old Pension Scheme के लिए कर्मचारियों का पेंशन आक्रोश मार्च !

करनाल : पेंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल ने बुधवार को मानव सेवा संघ से लघु सचिवालय तक पुरानी पेंशन बहाली (old pension scheme) के लिए पेंशन आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल, जिला प्रधान संदीप टूर्ण व जिला वरिष्ठ उप-प्रधान पदम सिंह शामिल हुए।

सीएम आवास घेराव की चेतावनी।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन आक्रोश मार्च में आये राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल व राज्य मुख्य महासचिव ऋषिपाल नैन ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम ना तो कर्मचारियों के हित में है और न ही सरकार के हित में। यह केवल पूंजीपतियों के हित में है। हम 2018 से लगातार इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

अभी हर जिला में पेंशन आक्रोश मार्च निकाल कर सरकार को चेता रहे हैं कि सरकार एक सितंबर 2024 तक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर दे नहीं तो 19 फरवरी 2023 की तरह लाखों की संख्या में कर्मचारी पंचकूला में इकट्ठे होंगे और चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव करेंगे।

विधानसभा चुनाव में वोट फॉर ओपीएस।

जिला प्रधान संदीप टूर्ण व जिला वरिष्ठ उप-प्रधान पदम सिंह ने कहा कि सीएम आवास घेराव के अलावा आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कर्मचारी वोट फोर ओपीएस की मुहिम चलाएंगे और जो भी राजनीतिक दल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेगा। उसी को सत्ता तक पहुंचाने का काम सभी कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

पेंशन आक्रोश मार्च को मिला सर्थन।

पेंशन आक्रोश मार्च को आईटीआई राज्य प्रधान मलखान सिंह ने अपना समर्थन दिया व् हरियाणा राज्य अध्यापक संघ के राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा ने कहा कि कर्मचारियों की इस जायज मांग को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा सभी कर्मचारी एकजुट होकर सरकार के विरोध में मतदान करने का कार्य करेंगे।

मौके पर राज्य कार्यकारिणी से वरिष्ठ उप-प्रधान अनूप लाठर, उप-प्रधान कमलदीप हुसैनी, देवराज बाल्याण, पुरुषोत्तम मंजोका, मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रमोद, ऑडिटर विजय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संदीप व धर्मपाल सरोहा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment