EPFO circular issued : कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के मेंबर्स काफी समय से अपने खाते में ब्याज की राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की ओर से बड़ा अपडेट मिला है। EPFO ने पीएफ मेम्बर्स के लिए एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमे जल्द ही पीएफ खाताधारकों के खाते में पीएफ का पैसा आयेंगा बताया गया है।
फरवरी में हुआ था ब्याज पर निर्णय।
आपको बता दें कि EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (Central Board of Trustees) ने फरवरी में वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दी थी। जिसे अभी तक पीएफ खाताधारकों के खाते में क्रेडिट नहीं किया गया है लेकिन ईपीएफओ के इस सर्कुलर के बाद लगता है की अब अगस्त के अंत तक इस काम को पूरा किए जाने की संभावना है।
- PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Advance PF Form 31 Kya Hai Kaise Bhare एडवांस पीएफ कैसे निकाले
EPFO circular issued, EPF में ब्याज कब आएगा?
EPFO के मेंबर्स के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि उनके खाते में ब्याज कब आएगा। ब्याज की राशि आपके खाते में आने में थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन EPFO ने इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का आश्वासन दिया है। और एक सर्कुलर (EPFO circular issued) जारी अपने सभी रीजनल पीएफ ऑफिस को बताया है की जल्दी पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा दिया जाये।
PF interest के लिए EPF Balance कैसे चेक करें।
EPF पासबुक चेक करना बेहद आसान है। आप इसे ऑनलाइन पोर्टल, मिस्ड कॉल, या SMS के जरिए चेक कर सकते हैं। आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं:
1. EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पासबुक
EPFO पोर्टल पर पासबुक चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
- स्टेप 1: सबसे पहले EPFO पोर्टल EPFO Portal पर जाएं। इसके लिए आपके पास अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेटेड होना चाहिए।
- स्टेप 2: साइट ओपन होने पर ‘Our Services’ टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें।
- स्टेप 3: सर्विस कॉलम के नीचे ‘member passbook’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अगले पेज पर आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा। कैप्चा डालकर लॉग इन करें।
- स्टेप 5: लॉग इन के बाद मेंबर ID डालें। इसके बाद आपका EPF बैलेंस दिख जाएगा।
2. मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें EPF पासबुक
EPF बैलेंस चेक करने के लिए आप 011-22901406 नंबर या 9966044425 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपका बैलेंस रिफ्लेक्ट हो जाएगा। इसके लिए आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। साथ ही आपके पैन और आधार नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए।
3. SMS से कैसे चेक करें EPF पासबुक
SMS के जरिए EPF बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
- आपके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए।
- EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भी भाषा में आपको मैसेज चाहिए, उसका कोड लिखें) 7738299899 नंबर पर SMS करें।
EPF ब्याज का पैसा आने में देरी क्यों हो रही है?
EPF ब्याज का पैसा आने में देरी की प्रमुख वजह आम चुनाव और आम बजट हो सकती है। चुनाव के कारण वित्त मंत्रालय की ओर से औपचारिक अधिसूचना में देरी हुई है। वही इसके बाद बजट की गंभीरता भी इसका कारण हो सकता है। हालांकि, अब उम्मीद है कि अगस्त के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और ब्याज की राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी।
EPF पासबुक में ब्याज कैसे देख सकते हैं?
आपके EPF पासबुक में ब्याज की राशि को देखने के लिए आपको अपने खाते की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए। जब भी ब्याज की राशि आपके खाते में जमा होगी, यह आपके पासबुक में रिफ्लेक्ट हो जाएगा। इसके लिए आपको अपने खाते को EPFO पोर्टल, मिस्ड कॉल या SMS के माध्यम से चेक करते रहना होगा। जिसके बारे में जानकारी ऊपर दे रखी है।
EPFO से संबंधित अन्य सेवाएं:
EPFO मेंबर्स के लिए कई अन्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं:
1. ऑनलाइन क्लेम : EPFO पोर्टल के माध्यम से आप अपने EPF खाते का क्लेम भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने UAN के माध्यम से लॉग इन करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। और आप ऑनलाइन अपने पीएफ का पैसा घर बैठे ही निकाल सकते है।
2. नॉमिनेशन : EPFO पोर्टल के माध्यम से आप अपने खाते में नॉमिनेशन भी कर सकते हैं। जिससे यह सुनिश्चित होंगा की आपके बाद आपके पैसो पर किसका अधिकार होंगा। इसके अलावा आपके अनुपस्थिति में आपके परिवार के सदस्यों को आपके EPF खाते का लाभ मिल पायेगा।
3. शिकायत निवारण : यदि आपको EPFO से संबंधित कोई समस्या होती है, तो आप EPFO के iGMS पोर्टल के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद, आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा, जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थिति जान सकते हैं।
यह भी पढ़े :