Memorandum for EPS 95 to Labour Minister across the country through EPFO : 27 नवंबर को ईपीएफओ के निधि आपके निकट कार्यक्रम के माध्यम से ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने देशभर में ईपीएफओ के माध्यम से श्रम मंत्री को पेंशन बढ़ोतरी हेतु ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस क्रम में गुलबर्गा कर्णाटक, बैंगलोर कर्नाटक, केरल, लखनऊ, भिंड, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन लखनऊ आदि में ईपीएस 95 पेंशनर्स ने एकत्रित होकर निधि आपके निकट कार्यक्रम में शामिल होकर ईपीएफओ के माध्यम से श्रममंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।
वही लखनऊ में भी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड पर आयोजित निधि आपके निकट कैंप में समिति के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय महासचिव राजशेखर नागर के नेतृत्व में श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया के नाम ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह विसेन,रविंद्र सिंह राठौर, रामचंद्र कनौजिया आदि शामिल थे।
ज्ञापन में पेंशनरों की समस्याएं बताकर चार सूत्री मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की गई अन्यथा 10 व 11 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली के बाद आमरण अनशन करने का ऐलान किया गया। कैंप में कई पेंशनरों की समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई गई जिनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन कैंप में उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़े :