पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश भर में हुआ प्रदर्शन।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे शिक्षकों व कर्मचारियों ने कहा यूपीएस और एनपीएस मंजूर नहीं, ओपीएस के लिये चलता रहेगा आंदोलन – आल टीचर्स एण्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा एवं NMOPS के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश के कई शहरो में शिक्षकों व कर्मचारियों ने जनआक्रोश रैली निकाली।

इसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए। रैली के दौरान सड़कों पर शिक्षक व कर्मचारी ही दिखाई दे रहे थे। शिक्षकों और कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें एनपीएस और यूपीएस कुछ भी मंजूर नहीं है। कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। यह भी कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकला जन आक्रोश मार्च।

अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर नई पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में आक्रोश मार्च पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर निकाला गया। इसी क्रम में इटावा में भी कर्मचारी व शिक्षकों ने जनआक्रोश मार्च निकाला शहर की सड़कों से गुजरते हुए कचहरी पहुंच कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

अटेवा के जिलाध्यक्ष अजय यादव की अगुवाई में इटावा के सभी विभागों के संगठनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के समर्थन से मोटरसाइकिल, स्कूटी रैली का आयोजन डॉयट से शुरू हुआ। प्रमुख चौराहों से होते हुए शहर का चक्कर लगाते हुए गगनभेदी नारे लगाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि पंकज सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।

जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने कहा एनपीएस और यूपीएस स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। जब तक पुरानी पेंशन योजना नहीं मिलती संघर्ष जारी रहेगा।

रैली की शुरुआत अटेवा संरक्षक उमाशंकर गुप्ता, सिंचाई विभाग संरक्षक राकेश सक्सेना, सरंक्षक शिवपाल सिंह कुशवाह, माध्यमिक, स्वायत्त शाषी निकाय अध्यक्ष राजीव यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरविंद्र प्रताप सिंह धनगर ने किया। धर्मेंद्र यादव स्वास्थ्य विभाग, धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी संघ शिव शंकर, चन्द्रशेखर कृषि विभाग राजीव बाल्मीकि शिव मंगल दास, भीमसिंह, वीरेन्द्र कुमार मनोज कुमार पंचायत विभाग, पूरन सिंह ग्राम विकास, राधेश्याम प्रवीण पांडे पीडब्ल्यूडी शिवराम सिंह रामकुमार, सुदीप कमल सिंचाई विभाग बेसिक शिक्षा विभाग से संजय दुबे, गौरव पाठक जूनियर शिक्षक संघ, जितेंद्र त्रिपाठी देश दीपक तिवारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, संजीव यादव प्राथमिक शिक्षक संघ, सर्वजीत सिंह भदौरिया प्रशिक्षित स्नातक संघ, मंगेश एडि यादव बीटीसी संघ, कामना सिंह महिला शिक्षक संघ, शशिभूषण यादव टीचर्स क्लब, संजीव यादव अंतर्जनपदीय संघ शिवराम सिंह, शौकीन सिंह, चतुर्थश्रेणी महासंघ धर्मेंद्र कुमार, रविन्द्र गुप्ता यूटा रामविलास यादव सेवानिवृत्त संघ का गुरुप्रसाद अनूप यादव लेखपाल संघ रणविजय यादव, पंकज चौहान अ माध्यमिक शिक्षक संघ, उपेन्द्र न्य यादव समाजवादी शिक्षक सभा की रमेश चन्द्र मिश्रा माध्यमिक संघ, अ राजू सिंह रेलवे विभाग, महेंद्र यादव बेसिक शिक्षक संघ, विकास यादव उन अनुदेशक संघ, वीरेंद्र सिंह आदि में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment