93 वर्षीय और 81 वर्षीय महिलाओ ने लिया, ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन में भाग।

93 and 81 year old women participated in the EPS 95 pension movement : National Agitation Committee (NAC) ने मुख्यालय बुलढाणा में दिनांक 10.08.2023 को वृद्ध EPS95 पेंशनर्स के प्रति EPFO व श्रम मंत्रालय के अन्याय के विरोध में देशव्यापी आक्रोश पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत विरोध प्रदर्शन किया। 93 वर्षीय मातोश्री श्रीमती रामकली देवी व 81 वर्षीय श्रीमती वत्सलाबाई राऊत जी ने निषेध सभा में व मोर्चा में विशेष तौर पर भाग लिया।

बुलढाणा में ईपीएस 95 पेंशनर्स की निषेध सभा व आक्रोश प्रदर्शन।

बुलढाणा जिले के अध्यक्ष व सभी तहसीलों के मुख्य पदाधिकारियों सहित सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति में और 93 वर्षीय व 81 वर्षीय मातोश्री श्रीमती रामकली देवी व श्रीमती वत्सलाबाई राऊत जी की उपस्थिति में ईपीएस 95 पेंशनर्स की निषेध सभा व आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ।

दोनों वृद्ध माताओं ने जो सभी EPS95 पेंशनर्स को अपने बच्चे मानती हैं उन्होंने सभा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी जी से पेंशन वृद्धि के संबंध में विशेष अपील की।

निषेध सभा आयोजित कर आक्रोश प्रकट करते हुए सभी वक्ताओं ने दिनांक 04.08.2023 की दिल्ली घटना का धिक्कार किया और आंदोलन को अधिक तीव्र करने का संकल्प लिया।

निषेध सभा के बाद जोरदार नारेबाजी करते हुए सभा स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया, जिलाधिकारी कार्यालय बुलढाणा के गेट के सामने सड़क पर लेट कर रोड ब्लॉक कर वृद्ध EPS95 पेंशनर्स ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया, साथ ही जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

मा. उप जिलाधिकारी से की चर्चा. मा. उप जिलाधिकारी महोदय ने आज के आंदोलन के संदर्भ में शासन को विशेष पत्र लिखकर पेंशनर्स की भावनाओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के बाद फिर से अनशन मंडप में एकत्रित होकर वरिष्ठ नेताओं ने आगे की रणनीति पर विचार मंथन किया।

सर्वश्री कमांडर अशोक राऊत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीरेन्द्र सिंह राजावत राष्ट्रीय महासचिव, श्री एन एम काझी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कमलाकर पांगारकर प्रांतीय कार्याध्यक्ष महाराष्ट्र, प्रकाश मिरगे जिला अध्यक्ष बुलढाणा, जिला समन्वयक श्री अशोक दाभाडे, हिम्मतराव देशमुख कार्यकारिणी सदस्य, समाधान इंगले जलगांव जामोद, इत्यादि नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *