पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन

नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) और ऑल टीचर्स इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोशिएसन (ATEWA) उत्तर प्रदेश के आह्‌वान पर रविवार को अटेवा के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भदोही के सांसद माननीय डॉ विनोद बिन्द जी को गोपीगंज स्थित कार्यालय पर पहुँच कर पत्रक सौपा। अटेवा के सदस्यों ने सासंद महोदय से प्रधानमंत्री जी को पुरानी पेंशन बहाली हेतु पत्र लिखने एवं संसद में आवाज उठाने की मांग की।

पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन

भदोही लोकसभा सांसद डॉ विनोद बिंद को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला संयोजक मुकुल कुमार सिंह ने कहा की कर्मचारी सरकार द्वारा दी जा रही एन०पी०एस० व्यवस्था से बेहद आहत है। यह योजना लगातार शेयर मार्केट में डूब रही है। कर्मचारियों को पेंशन के रुप में रु0 1200 से लेकर रु 4000 तक मिल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्मचारी का सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन कर पाना कठिन हो रहा है। 01.04.2025 से यू०पी०एस० योजना थोप दिया गया है। इस योजना में भी एन०पी०एस० की तरह बहुत सारी विसंगतियों है।

जिला महामंत्री इन्द्रमणि मिश्रा ने बताया की 01.05.2025 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल प्रर्दशन होने जा रहा है। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, शिल्पी अग्रवाल, प्रीति मौर्य जिला अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ भदोही, मुन्ना लाल यादव, अमरेन्द्र बहादुर, सौरभ कुमार गुप्ता, , इबरार अहमद, राकेश यादव, बीर बहादुर सिंह, रविन्द्र गौतम, राजन यादव, अमृतलाल, सेचन राय सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *