UPS Gazette Notification का विरोध, जलाई जा रही प्रतीकात्मक प्रतियां

देश के कोने कोने से कश्मीर से कन्याकुमारी अटक से कटक तक लाखों लाख कर्मचारियों द्वारा UPS की प्रतीकात्मक प्रतियां (कागज़ पर UPS लिखी) जलाने की खबरें लगातार आ रही हैं। बता दे की केंद्र सरकार ने देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस पेंशन की घोषणा की थी और अब UPS Pension के लिए UPS Gazette Notification जारी किया है।

लेकिन देश के कई श्रमिक संघठनो द्वारा इस UPS Gazette Notification का विरोध किया जा रहा है और बताया जा रहा है की इस यूपीएस पेंशन स्कीम में फिर से एक बार कर्मचारियों को ठगने की कोशिश की जा रही है।

NMOPS के आव्हान पर विरोध प्रदर्शन

बताते चलें कि NMOPS के राष्ट्रीय आह्वाहन पर UPS के विरोध में उसकी प्रतीकात्मक प्रतियां जलाने की देशव्यापी घोषणा हुई जिसके क्रम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज कर्मचारी लाखों की संख्या में UPS की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाकर इसका व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं और केन्द्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारी हूबहू पुरानी पेंशन स्कीम OPS बहाल करें।

वही OPS जो माननीय प्रधानमंत्री जी ले रहे हैं वही OPS जो केन्द्र सरकार सभी माननीय मंत्रीगण ले रहे हैं वही OPS जो स्वयं वित्तमंत्री जी ले रही हैं वही OPS जो देश के सभी राज्यों के माननीय मुख्यमंत्री ले रहे हैं वही OPS जो देशभर के माननीय सांसद और विधायक ले रहे हैं वही OPS जो देशभर के सभी माननीय जज ले रहे हैं। जबकि माइनस 40 डिग्री सेल्सियस और 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पर देश की सीमाओं की रक्षा और माननीयों की सुरक्षा करने वाले पैरामिलिट्री जवानों सहित देशभर के 1 करोड़ कर्मचारियों को इसी OPS से वंचित रखा गया है।

UPS Gazette Notification पर विजय कुमार बंधू क्या कहा

इधर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि देश के पैरामिलिट्री जवानों सहित देशभर के 1 करोड़ कर्मचारियों की हूबहू पुरानी पेंशन OPS बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा इसी क्रम में आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक UPS से आक्रोशित कर्मचारी UPS की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज़ करा रहे हैं।

NMOPS के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा जी ने कहा कि देश के कोने कोने से चाहे वो पूर्वी भारत हो, पश्चिमी भारत हो, उत्तर भारत हो या दक्षिण भारत हर जगह से कर्मचारियों द्वारा UPS की सांकेतिक प्रतियां जलाने की ख़बरें आ रही हैं और जब तक हूबहू OPS बहाली नहीं हो जाती NMOPS और उसके सहयोगी संगठन सड़क से सदन तक पुरजोर संघर्ष जारी रखने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment