MP Youth Policy In Hindi मध्यप्रदेश युवा निति 2023 क्या है ?

MP Youth Policy In Hindi – मध्यप्रदेश में अब पढ़े -लिखे बेरोजगार युवाओ को सरकार निजी उद्योग और बड़े संस्थानों में काम सीखने के लिए न केवल एक साल तक ट्रेनिंग दिलाएगी, बल्कि इस दौरान 8 हजार रूपए महीना स्टायपेंड भी देगी। गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ पंचायत में यूथ पॉलिसी (MP Youth Policy In Hindi) और यूथ पोर्टल को लॉन्च करने के साथ हे सीएम यूवा कौशल कमाई योजना (CM Yuva Kaushal Kamai Yojana) की भी घोषणा की।

MP Youth Policy In Hindi मध्यप्रदेश युवा निति 2023 क्या है ?

मध्यप्रदेश में युवाओ को आ रही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए MP Youth Policy की घोषणा 23 मार्च 2023 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ पंचायत से समय की, इस पॉलिसी में युवाओ के लिए कई तरह की सुविधाएं और घोषणाएँ की गई।

  • सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन और फ़ीस चुकाकर सालभर सरकारी नौकरियों की सभी परीक्षाओ में भाग लेने का मौका
  • सीएम मेधावी योजना में फ़ीस भरने परिवार की आय सीमा 8 लाख की।
  • मेडिकल कॉलेजों में 5 % सीटों पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगा आरक्षण
  • 5 अप्रैल तक राज्य युवा आयोग पुनर्गठित।
  • 2024 में अलग से युवा बजट होगा।
  • हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स।
  • खेलो के विकास के लिए 750 करोड़ रूपए। हर गांव में खेल मैदान। स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य होगा।
  • ग्वालियर ,जबलपुर ,सागर और रीवा में भी ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण। 100 करोड़ का स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनेगा। स्टार्टअप के लिए स्टूडेंट को दी जाएगी मदद।
  • हर जिले में विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र बनेगें ,जहाँ करियर गाइडेंस ,काउंसिलिंग ,मेंटरिंग ,लाइब्रेरी की सुविधा।
  • हर इंजीनियरिंग कॉलेज में इन्कयूबेशन सेंटर बनेंगे। मौजूदा सेंटर की क्षमता 10 गुना बढ़ेगी।
  • विदेशी भाषा खासकर जर्मन एवं जापानी सीखने के लिए बेसिक एवं एडवांस कोर्स शुरू होंगे गिगवर्क्स का प्लेटफार्म बनेगा ,जिससे कुशल युवाओ को प्रदेश के बाहर ज्यादा मोके मिल सके।

सरकारी नौकरी में अब केवल एक बार हे भरना होगा परीक्षा शुल्क

मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को यहाँ यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना शुरू कमाई योजना शुरू किए जाने और सरकारी नौकरियों के लिए केवल एक बार ही शुल्क लिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा की शासकीय नौकरियों के लिए अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क भरना होगा। विभिन्न परीक्षाओं और इंटरव्यू में भाग लेने के लिए बार-बार शुल्क भरने की जरुरत नहीं होगी।

युवाओ को अलग-अलग भाषाएँ सिखाने के लिए बेसिक एडवांस कोर्स प्रारंभ किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके।

प्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना

सीएम श्री चौहान ने कहा की मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत ऐसे युवा जिनकी 12 वीं के बाद पढ़ाई छूट गई हो या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमानेंट जॉब नहीं मिलती, तब तक उन युवाओ की विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8000 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से पैसे भी दिये जायेंगे।

योजना के अंतर्गत युवाओ को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रबंधन, होटल मेनेजमेंट, टूरिज्म, आईटी, बैंकिंग और कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 8 हजार रूपए सरकार की तरफ से दिए जायगें। कंपनी अलग से पैसा देगी। उन्होंने ये भी कहा की जो बच्चे काम सीखना चाहते है, उनके लिए पोर्टल पर एक जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है।

युवाओ से बनेगा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर

मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रदेश के युवा लर्न भी करेंगे और उन अर्न भी करेंगे। इन्ही के सहयोग से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनेगा। मुख्यमंत्री गुरूवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने युवा पोर्टल का शुभारंभ किया और राज्य युवा निति (MP Youth Policy 2023) की पुस्तिका का अनावरण कर युवा निति लांच की। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) इंदर सिंह परमार उपस्थित थे।

सीएम ने यूथ महापंचायत में आये युवाओ का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा की जैसे चिड़िया बच्चों को घोसलो में नहीं रखती, उन्हें उड़ना सिखाती है, वैसे ही हम हमारे युवाओ को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े –

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *